अजीब बीमारी से ग्रस्त थी महिला, जब दिखाए डॉक्टर को तो निकला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश
कई बार ऐसा होता है कि हम छोटी-छोटी चीजों को बड़ी आसानी नजरअंदाज कर देते हैं. कई बार हम लोगों के सिर में काफी तेज दर्द होता है. जिसे हम लोग कई बार इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. हालांकि बाद में ये परेशानी काफी ज्यादा बड़ी हो जाती है और चीजें हाथों से निकल जाती है.
कई बार ऐसा होता है कि हम छोटी-छोटी चीजों को बड़ी आसानी नजरअंदाज कर देते हैं. हालांकि ये चीजें बाद में काफी ज्यादा खतरनाक हो जाती है. उदाहरण के तौर पर कई बार हम लोगों के सिर में काफी तेज दर्द होता है. जिसे हम लोग कई बार इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. हालांकि बाद में ये परेशानी काफी ज्यादा बड़ी हो जाती है और चीजें हाथों से निकल जाती है. यही कारण है डॉक्टर भी कहते हैं कि शरीर की छोटी सी बीमारी को भी कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए.
हाल के दिनों में एक ऐसी ही महिला की कहानी चर्चा में है, जिसके साथ ऐसा ही कुछ हो रहा था. अब उसे जब डॉक्टर से इसका चेकअप करवाया तो जो रिजल्ट सामने आया है. उसे देखने के बाद वो सीधा सदमे में चली गई. अंग्रेजी वेबसाइट मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लूसी वुडहाउस (Lucy Woodhouse) नाम की महिला के साथ अक्सर ऐसा होता था कि मीटिंग के दौरान उसे ऐसा लगता था कि वो नशे में है.
रिपोर्ट के मुताबिक लूसी वुडहाउस (Lucy Woodhouse) एक नर्स का करती है. अस्पताल में जब किसी तरह की कोई की कोई मीटिंग के लिए जब वो सीनियर्स के साथ बैठती थी, तो उसे हर वक्त यही लगता था कि वो नशे में केवल झूल रही है. इस दौरान ऐसा होता है कि उन्हें किसी की बात ही समझ में नहीं आ रही है. उन्हें लग रहा था कि आसपास के लोग चाइनीज़ बोल रहे हैं. अगर वो किसी को कोई चीज बोले तो उसमें भी उसे दिक्कत का सामना करना पड़ता था.
अपने अस्पताल में जब उसने सीनियर्स से बात की और खुद को स्कैन करवाया तो पता चला कि उनके सिर में एक खास किस्म का ट्यूमर था, जो कैंसर तो नहीं बन सकता, लेकिन ज्यादा दिन रहने के बाद ये आंखों की रोशनी को जरूर छीन सकता है. इस बीमारी को जानने के बाद उसने ऑपरेशन करवाकर अपना ट्रीटमेंट करवाया. डॉक्टरों ने उनका ट्यूमर तो हटा दिया लेकिन रिकवरी के दौरान भी उन्हें चीज़ों को भूलने की समस्या है.
डॉक्टर ने कहा लूसी को ये ट्यूमर इसलिए हुआ क्योंकि लूसी ने कई बार आईवीएफ ट्रीटमेंट लेना और मीनोपॉज़ की दवाएं खाना. ये दवाएं कई बार हॉर्मोन्स असंतुलित कर देती हैं. इस ट्यूमर को लेकर एक स्टडी में ये भी पाया गया है कि HRT मेडिकेशन ट्यूमर की वजह बन सकता है.