दुनिया की कुछ ऐसी रहस्यमई जगह जहां घटती हैं बड़ी ही अलौकिक घटनाएं, जानकर रह जाएंगे हैरान

अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी मैसाचुसेट्स में लगभग 200 वर्ग मील का एक इलाका है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यहां असामान्य घटनाएं घटती रहती हैं, जिसमें रहस्यमय प्राणी बिगफुट से लेकर विलुप्त हो चुके जीव और विशालकाय सांप देखने का दावा किया जाता है. इस जगह को ‘ब्रिजवाटर ट्राएंगल’ के नाम से जाना जाता है.

दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जिन्हें डरावना माना जाता है. कहीं लोग भूत-प्रेतों को देखने का दावा करते हैं तो कहीं एलियंस और यूएफओ के उतरने का दावा किया जाता है. वहीं, कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां अलौकिक घटनाओं के घटने का दावा किया जाता है. ये जगह ऐसी है, जिसके बारे में अगर आप पूरा जान गए तो शायद ही वहां कभी रात बिताने के बारे में भी सोचें. ये अलौकिक जगह अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी मैसाचुसेट्स में स्थित है, जिसे ‘ब्रिजवाटर ट्राएंगल’ के नाम से जाना जाता है. इसे यह नाम वहां होने वाली तरह-तरह की अजीब घटनाओं के कारण मिला है.

असल में यह इलाका अलौकिक और पैरानॉर्मल घटनाओं की रिपोर्ट्स से इतना भरा पड़ा है कि विशेषज्ञ टिम वेसबर्ग ने इसे ‘पैरानॉर्मल डिज्नी वर्ल्ड’ तक कह दिया है. यहां न सिर्फ भूत-प्रेतों को देखने का दावा किया जाता है बल्कि इस इलाके में बिगफुट जैसे रहस्यमय प्राणियों को भी देखे जाने की खबरें आई हैं. इसके साथ ही यहां ‘विशालकाय सांपों’ के भी देखे जाने की खबरें आई हैं.

कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया है कि लोगों ने यहां टेरोडैक्टाइल को भी देखा गया है, जो कि नामुमकिन है, क्योंकि टेरोडैक्टाइल नाम के विशालकाय पक्षी लाखों साल पहले ही विलुप्त हो चुके हैं यानी कुल मिलाकर ये जगह सुपरनैचुरल, विचित्रता और अलौकिकता का मिश्रण है.

यूनिलैड की रिपोर्ट के मुताबिक, पैट्रियट लेजर से बात करते हुए टिम वेसबर्ग ने कहा कि यहां जो भी असामान्य घटनाएं घट रही हैं, उसका संबंध किसी एक घटना से नहीं है, बल्कि वह उस जगह की अपनी ऊर्जा है. उन्होंने आगे कहा, ‘यहां जो कुछ भी है और ट्राएंगल में जो कुछ भी शामिल है, वह हमेशा से यहां रहा है. ट्राएंगल आपको अपनी ओर खींचता है’.

कहते हैं कि इस इलाके में अक्सर आसमान में उड़ते यूएफओ भी दिख जाते हैं. यहां इंसान और जानवरों की लाशें भी अक्सर मिलती रहती हैं और कभी-कभी क्षत-विक्षत हालत में भी. माना जाता है कि शैतानी शक्तियां पाने के लिए कुछ लोग यहां इंसानों और जानवरों की बलि देते हैं. इस ‘ब्रिजवाटर ट्राएंगल’ से जुड़े मिथकों और किंवदंतियों पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं, जिसमें किसी ने इस जगह को ‘बरमूडा ट्राएंगल’ से भी खतरनाक बताया है तो किसी ने इसे ‘पैरानॉर्मल सेंटर’ बताया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *