6 महीने के बाद कोमा से होश में आया था शख्स, फिर अस्पताल ने थमा दिया इतना बिल की देखकर फिर चला गया सदमे में

कोई भी इंसान जब कोमा से बाहर आता है तो उसे इस बात की खुशी होती है कि उसे भगवान ने दोबारा जीने का एक मौका दिया है लेकिन इन दिनों एक खबर चर्चा में है. जहां एक शख्स 6 महीने बाद जब अस्पताल के कोमा से बाहर आया तो अस्पताल ने इतना लंबा-चौड़ा बिल थमा दिया कि उसे देखकर ही वो सदमे में चला गया.

आज के समय में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. आलम ऐसा हो चुका है कि नॉर्मल चीजों के लिए भी इंसानों को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है. खासकर अगर बात इलाज की जाए तो अब अपना इलाज करवाना सबके बस की बात नहीं है. कई बार इंसान के साथ दुर्घटना हो जाती है और उसे ये हादसा काफी महंगा पड़ जाता है. ऐसी ही एक घटना इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसको जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

आमतौर पर अगर कोई कोमा में जाने के बाद होश में आ जाए तो उसको काफी ज्यादा खुशी, लेकिन अमेरिका में रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा हुआ कि वो कोमा से तो बाहर आ गया लेकिन उसके सामने 22 करोड़ का बिल था. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के लॉस वेगास में रहने वाले जॉन पेनिंगटन की एक कार दुर्घटना में बुरी तरीके से घायल हो गए. इस दुर्घटना में मस्तिष्क की चोट, फेफड़ों की खराबी और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा और इसी के चलते वो 6 महीने तक कोमा में चले गए.

हालांकि एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि जॉन को अचानक होश आ गया और वो नॉर्मल हो गए. अपनी कहानी को शेयर करते हुए शख्स ने लिखा कि मैं यह सोचकर उठा कि काम पर जाने का समय हो गया है, लेकिन किसी कारण से, मैंने खुद को अस्पताल में बिस्तर पर बंधा हुआ पाया. इसके बाद मैंने नर्स को देखा जो मुझे देखते ही भाग गई और फिर वो मेरे सामने बिल लेकर आई और बताया कि मैं पिछले छह महीनों से अस्पताल के कोमा में हूं और इसलिए अस्पताल का 22 करोड़ का बिल आया है.

अपने इस बिल को देखने के बाद मैंने गोफंडमी नाम का एक पेज बनाया. जिससे मुझे लोग बिल चुकाने के लिए डोनेशन मिल सके, लेकिन जब इन चीजों से भी कुछ नहीं हुआ तो मैंने डोनेशन के पैसों से एक वकील को हायर कर लिया और उसने अच्छा काम करते हुए मुझे इस बिल से छुटकारा दिला दिया. जिससे मुझे काफी ज्यादा राहत मिली. हालांकि मैं इन सब चीजों से अमीर तो नहीं हुआ लेकिन अगर यह सोचा जाए कि मुझ पर कितना कर्ज था, तो मैं कुछ हद तक अमीर हो गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *