बिना वर्दी के ही दरोगा ने दिखाई अपनी पावर, पहले महिला के जड़ दिया एक जोरदार थप्पड़, फिर तान दी अपनी पिस्तौल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तैनात एक दरोगा जी पुलिस लाइन से किसी काम से सादे कपड़ों में हापुड़ आ रहे थे तभी एक महिला ई-रिक्शा चालक ने उनकी गाड़ी पर साइड से टक्कर मार दी जिससे दरोगा जी भड़क गए. दरोगा ने गाड़ी से उतरकर महिला में थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद भी वह नहीं रुके और अपनी सरकारी पिस्टल महिला पर तान दी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा का कारनामा सामने आया है. दरोगा जी पुलिस लाइन से किसी काम से सादे कपड़ों में हापुड़ आ रहे थे तभी एक महिला ई-रिक्शा चालक ने उनकी गाड़ी पर साइड से टक्कर मार दी जिससे दरोगा जी भड़क गए. दरोगा ने गाड़ी से उतरकर महिला में थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. उसके बाद भी मामला यहीं नहीं थमा. थप्पड़ मारने के बाद दारोगा ने महिला पर अपनी सरकारी पिस्टल भी तान दी. दरोगा की इस हरकत को वहां खड़े एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जहां पर प्रदेश महिला संबंधी अपराध के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए थे कि कोई भी महिलाओं के साथ बत्तमीजी करता है तो सीधे उस पर कार्रवाई कर जेल भेजने का काम किया जाए. वहीं सरकार की मंशा पर हापुड़ में तैनात दारोगा शेर सिंह राणा पलीता लगाते नजर आए.
दरोगा की कार में ई-रिक्शे की टक्कर लग जाने के बाद शेर सिंह आग बबूला हो गए. कार से उतरते ही दारोगा जी ने महिला पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. उसके बाद महिला को डराने के लिए सरकारी पिस्टल उस पर तान दी. यह मामला हापुड़ के मेरठ रोड के पास हुआ. पुलिस लाइन में तैनात दरोगा शेर सिंह राणा के महिला से मारपीट करने के बाद सरकारी पिस्टल तानने के मामले में हापुड़ पुलिस हरकत में आ गई. हापुड़ में तैनात ASP विनीत भटनागर ने वायरल वीडियो को देखने के बाद दारोगा शेर सिंह राणा को सस्पेंड कर दिया और शेर सिंह राणा पर विभागीय कार्रवाई करने के भी आदेश दे दिये.
हापुड़ के लोगों ने जब ये वीडियो देखा तो लोगों का खून खौल उठा. लोगों को तबतक ये बात मालूम नहीं थी कि महिला ई-रिक्शा चालक पर थप्पड़ों की बरसात करने वाला ये शख्स और कोई नहीं बल्कि एक दारोगा है. दारोगा साहब की इस हरकत के बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.