हंसी-खुशी Beach पर मौज-मस्ती कर रहे थे लोग, अगले ही सेकंड किसी डरावनी फिल्म जैसा हो गया सीन, वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में समुद्र तट पर जाने वाले लोगों को छिपने के लिए इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि तब कीड़ों के एक विशाल झुंड ने पूरे इलाके में कब्जा कर लिया था. उड़ते कीड़ों के झुंड को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी सहम गए हैं.
अमेरिका के रोड आइलैंड में समंदर किनार मस्ती कर रहे लोगों के लिए उस समय एक डरावने दृश्य का अनुभव हुआ, जब कीड़ों के एक विशाल झुंड ने वहां अचानक हमला कर दिया. चश्मदीदों के मुताबिक, यह दृश्य ऐसा था मानो किसी हॉरर फिल्म का सीन हो. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें उड़ते कीड़ों के झुंड को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी सहम गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना पिछले हफ्ते की शुरुआत में हुई जब मिसक्वामिकट समुद्र तट पर छतरियों और कुर्सियों के बीच अनगिनत ड्रैगनफ़्लाई उड़ने लगीं, जिससे बीच पर जाने वाले लोग परेशान हो गए. इस असामान्य घटना को कॉलिन रग्ग नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया, जिसके वीडियो को लगभग 40 लाख बार देखा जा चुका है.
शख्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, समुद्र तट पर जाने वाले लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे, क्योंकि कीड़ों के झुंड ने पूरे इलाके में कब्जा कर लिया था. शख्स के मुताबिक, ड्रैगनफ्लाई अरबों के झुंड में सफर कर सकते हैं. ये झुंड इतने बड़ा होता है कि रडार सिस्टम पर भी दिखाई दे सकता है.
बोस्टन ग्लोब से बातचीत में घटना की चश्मदीद हेलेन डोम्ब्रोव्स्की ने बताया, ‘मैंने ऐसा कुछ कभी नहीं देखा. शायद एक बार में कुछ दर्जन ड्रैगनफ़्लाई हो, लेकिन इतनी तादात में तो कभी नहीं. एक एक्स यूजर ने इसे जलवायु परिवर्तन का परिणाम बताया, तो दूसरे ने कमेंट किया, यह किसी हॉरर फिल्म जैसा है, पर मुझे पसंद आया. एक अन्य यूजर ने कहा, दो साल पहले पनामा सिटी बीच पर ऐसा ही हुआ था.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि ड्रैगनफ्लाई के झुंड अक्सर गर्मियों में प्रजनन के दौरान बनते हैं या जब वे छोटे कीटों को खाते हैं. उत्तरी अमेरिका के लिए यह नया नहीं है. इससे मनुष्यों को कोई खतरा नहीं होता. हालांकि, ड्रैगनफ्लाई के हमले की क्लिप ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है