अपनी पत्नी को नौकरी छोड़कर हाउसवाइफ बनने को कहना शख्स को पड़ गया भारी, महिला ने मांग ली आधी कंपनी
एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी दिलचस्प कहानी शेयर की है. उसने बताया कि उसके पति ने उससे नौकरी छोड़ने और घर की देखभाल करने के लिए कहा था, जिसके लिए उसने एक अनोखी डिमांड कर दी. उसने पति से उसकी आधी कंपनी ही मांग ली.
अब दुनिया तेजी से बदल रही है. एक समय था जब सिर्फ पति ही नौकरी किया करते थे और पत्नियां घर का काम करती थीं, लेकिन अब देखने में आ रहा है कि पति-पत्नी दोनों ही नौकरी कर रहे हैं और अपनी जिंदगी आराम से गुजार रहे हैं, पर कई बार ऐसा भी देखने में आता है कि पति नौकरी छोड़ने के लिए पत्नियों पर दबाव बनाने लगते हैं और ऐसे में दोनों का रिश्ता खराब होने लगता है. फिलहाल ऐसा ही एक मामला चर्चा में है. एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने उससे नौकरी छोड़कर हाउसवाइफ बनने को कहा है, जिसके लिए उसने पति के सामने एक अनोखी शर्त रख दी है.
महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की है. महिला ने कहा कि जब उसके पति ने उसे नौकरी छोड़ने और घर पर रहकर घर और बच्चों की देखभाल करने के लिए कहा, तो उसने उससे उसकी आधी कंपनी मांग ली. महिला ने पोस्ट में लिखा है, ‘मेरे पति से यह कहने के लिए कि अगर वह चाहता है कि मैं एक हाउसवाइफ बनूं, तो उसे मुझे अपनी आधी कंपनी देनी होगी?’.
महिला ने अपने पोस्ट में बताया है कि उसकी और उसके पति दोनों की उम्र 35 साल है और उनकी शादी को कुल 6 साल हो चुके हैं. फिलहाल उनके दो बच्चे हैं और महिला तीसरे बच्चे को भी जन्म देने वाली है. उसने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं हाउसवाइफ बन जाऊं और काम करना बंद कर दूं. मैं इससे बहुत परेशान थी, लेकिन उन्होंने मुझे समझाया कि यह हमारे परिवार और बच्चों के लिए बेहतर है, क्योंकि वो बहुत अच्छी जिंदगी जी सकते हैं’.
महिला ने आगे लिखा है, ‘कुछ हफ्तों तक सोचने के बाद मैंने अपने पति से कहा कि मैं तैयार हूं, लेकिन तभी जब मुझे तुम्हारी कंपनी का आधा हिस्सा मिले. उसे इस बात पर आश्चर्य हुआ, लेकिन मैंने आगे बताया कि जितना ज्यादा मैं घर पर रहूंगी, तलाक होने पर मुझे अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलने की उतनी ही कम संभावना होगी, क्योंकि मेरे पास कम योग्यताएं होंगी, जबकि वह हर साल ज्यादा पैसे कमाता रहेगा. इसलिए मुझे कंपनी का आधा हिस्सा चाहिए’.
महिला की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि महिला की डिमांड एकदम जायज है, तो कुछ यूजर्स उसे खरी-खोटी भी सुना रहे हैं. हालांकि बाद में महिला ने ये भी बताया कि उसके पति ने उसकी मांग मान ली है और उसे कंपनी का 49 फीसदी हिस्सा दे दिया है’.