कॉर्पोरेट वर्क कल्चर से इस कदर चिढ़ गई महिला कि सोशल मीडिया पर निकाल दिया सारा गुस्सा, पोस्ट हुई वायरल

आज के समय में कामकाजी लोगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य और वर्क-लाइफ बैलेंस करना एक बड़ा मुद्दा है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग ऑफिस के काम में इस तरह उलझ जाते हैं कि उनका अपना पर्सनल लाइफ खत्म हो जाती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

एक अच्छा जीवन जीने में नौकरी हमारी काफी मदद करती है. हमारे पूरे दिन का ज्यादातर हिस्सा ऑफिस या हमारे कार्यक्षेत्र में ही गुजरता है. जिस कारण हमारे ऑफिस का हेल्दी वर्क कल्चर होना काफी जरूरी है क्योंकि इस एक तरीके से हमारा मेंटल प्रेशर कम हो जाता है. हालांकि ऐसा बहुत कम ऑफिस में देखने को मिलता है. कई बार ऑफिस का कल्चर और वर्क एंवायरमेंट हमें आगे बढ़ने का अवसर देने की बजाय तनाव देने लगता है. जिसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. अब इस प्रेशर के बारे में कई लोग बोल जाते हैं तो वहीं कई घुट-घुट कर जीने पर मजबूर हो जाते हैं.

हाल के दिनों में इसी से जुड़ा कुछ वायरल हो रहा है, जहां एक महिला ने सोशल मीडिया पर कॉर्पोरेट सेक्टर के वर्क कल्चर के बारे में ऐसा कुछ बताया कि मामला तुरंत ही वायरल हो गया. अपनी एक्स आईडी @yourfavish नाम की एक्स आईडी से महिला ने लिखा कि ये कॉर्पोरेट सचमुच मेरे एक दिन के 12 घंटे खा जा रहा है. हालांकि इसमें ट्रैवलिंग भी शामिल है. ऑफिस को इतना टाइम देने के बाद मेरे पास इतना ही टाइम बचता है कि मैं घर आकर आराम से सो सकू. यह डरावना है क्योंकि यह प्रोडक्टिव दिखता है लेकिन यह बिना किसी हॉबी या सेल्फ लव के एक मरी हुई कठपुतली होने जैसा है.

इस ट्वीट के वायरल होने के बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘जीवन में पहली बार मैं अपने ट्वीट के वायरल होने से दुखी हूं, मुझे खेद है अगर आप भी इस बात से खुद तो रिलेट कर पा रहे हैं…यकीनन चीजें बेहतर होंगी और एक दिन हम लोग खुद को यकीनन ढूंढ लेंगे.

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले नौकरी के चक्कर में अपनों से मिलना- जुलना भी कम कर देते हैं. ‘ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होन के लिए हम लोग अपने जीवन को कुर्बान कर रहे हैं.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *