ऐसी घटिया शादी आपने नहीं देखी होगी, दावत में चिकन खाएंगे या मछली, पूछकर खिला दी कोई और चीज, गुस्से में आगबबूला हुआ शख्स
लोग शादियों में लजीज खाना एन्जॉय करते हैं, लेकिन एक शख्स जब अपने बचपन के दोस्त की शादी में शामिल हुआ तो खाने की व्यवस्था देखकर भड़क गया. शख्स ने इसे सबसे घटिया शादी करार दी है. पढ़िए क्या है माजरा.
शादियों में बवाल और मारपीट की खबरें तो आपने सुनी होंगी, खासकर जब मेहमानों को उनकी पसंद का खाना नहीं मिलता है. लेकिन क्या हो जब शादी में आए मेहमानों को डिनर के नाम पर मैगी और चिप्स के पैकेट पकड़ा दिए जाएं. सुनकर अजीब लगेगा, पर कुछ ऐसा ही हुआ है. अपने बचपन के दोस्त की शादी में शामिल हुए एक शख्स की आपबीती इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
नाराज शख्स ने दोस्ती की शादी को सबसे घटिया करार देते हुए सोशल डिस्कशन फोरम Reddit पर लिखा, शादी का कार्ड देकर पूछा था कि चिकन खाएंगे या फिश. लेकिन जब वहां पहुंचे, तो इंस्टैंट रामेन नूडल्स और चिप्स का पैकेट पकड़ा दिया. शख्स का कहना है कि उसने यह सोचकर उस दिन कुछ खाया नहीं कि इवेंट में लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने को मिलेगा, लेकिन दोस्त की शादी में व्यवस्थाएं देखकर उसका माथा घूम गया.
शख्स ने आगे लिखा, मैं अपने दोस्त की शादी में शामिल होने को लेकर काफी एक्साइटेड था. उन्होंने ड्रेस कोड रखा था. इसके साथ ही हमारे खाने की चॉइस भी पूछी थी. हम भी बन-ठनकर शादी में पहुंचे, लेकिन वहां खाने को लेकर जो व्यवस्था थी, उसने सारा मूड बिगाड़ दिया.
भड़के शख्स ने कहा, मैंने बहुत सारी शादियां अटेंड की हैं, पर इससे घटिया शादी अब तक नहीं देखी. शख्स का कहना है कि पहले उसने सोचा कि हो सकता है कि कपल की आर्थिक स्थिति ठीक न हो, लेकिन बाद में पता चला कि दोनों अच्छी कमाई करते हैं. दुल्हन पेशे से शेफ है.
उसने आगे कहा, महंगाई के दौर में बहुत से लोग अपने बड़े दिनों में पैसों की बर्बादी करने से बचते हैं, लेकिन लागत में कटौती के नाम पर ये कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव हो गया. शख्स को अब अपने कंजूस दोस्त की शादी अटेंड करने का भारी पछतावा हो रहा है.