गोताखोरों का दावा समुद्र के नीचे मिली उन्हें दूसरी दुनिया, बोले- हमने वहां बड़ी-बड़ी कब्रें देखीं, वैज्ञानिक भी हुए हैरान
आज भी इस धरती पर ऐसी कई जगहें मौजूद है, जिनके बारे में हम अभी तक कुछ नहीं जान पाए है. हालांकि जरूरी नहीं ये जगहें सिर्फ इंसानों द्वारा बनाए गए हैं. ऐसी ही एक जगह इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां समंदर के नीचे वैज्ञानिकों को अंजान लोगों के कब्र मिली है.
आज के समय में विज्ञान ने भले ही विज्ञान ने भले ही कितनी भी तरक्की क्यों ना कर ली हो लेकिन आज भी कई ऐसी जगह मौजूद है. जिनके बारे में हम लोग कुछ नहीं जान पाए हैं. यही कारण है कि जब कभी ऐसी चीजें हमारे सामने आती है तो हम लोग हैरान रह जाते हैं. हाल के दिनों में भी समंदर की एक जगह लोगों के बीच चर्चा में आई है. जहां गोताखोरों के हाथ एक अजीबोगरीब जगह मिली है. जहां कई सारी कब्र मौजूद है.
अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है. यहां गोताखोरों ने फ्लोरिडा में मौजूद लेक ओकीचोबी में एक अलग ही दुनिया की खोज हुई है. हालांकि इसको लेकर मई 2023 में Dry Tortugas National Park की ओर से की थी कि गार्डेन के पास मौजूद आइलैंड में एक अस्पताल और कब्रिस्तान मिला था. उसी दौरान वैज्ञानिकों ने कहा था कि ये ऐतिहासिक कब्रगाह है, जहां दर्जनों लोग दफनाए गए होंगे.
इसका रहस्य जब उठा तो आर्कियोलॉजिस्ट जोश मरानो ने कहा है कि ये कब्रिस्तान सिर्फ ज़मीन के ऊपर ही नहीं बल्कि पानी के अंदर गहराई में भी मौजूद है. जहां एक बार में कई लोगों को एकसाथ दफनाया गया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इस झील की गहराई में बहुत सी ऐसी कहानियां और रहस्य हर साल मिलते हैं, जो इस जगह को और भी रहस्यमयी और खौफनाक बना देते हैं. यहां रहने वाले लोगों का मानना है कि अब अगर यहां क्रब है तो भूत भी पक्का होंगे या फिर यहां से दूसरी दुनिया का रास्ता खुलता होगा
हालांकि इसको लेकर पुरातत्व एक्सपर्ट्स का कहना ये कब्रें कुख्यात कैदियों की हो सकती हैं. हालांकि एक पक्ष ये भी कह रहा है कि ये कब्र अमेरिकन सिपाहियों की भी हो सकती हैं, जो फोर्ट जेफरसन में तैनात रहे हो सकती है. इसके अलावा एक पक्ष का ये भी कहना है कि ये उन लोगों की भी कब्र हो सकती है. जिन्हें 1890-1900 के बीच यलो फीवर हुआ था. अब ये मरीज के वायरस दूसरे लोगों को अपने चपेट में ना ले ले इसलिए इन्हें पानी के इतना नीचे जाकर दफनाया गया.