टिंडर पर मिली लड़की को डेट पर ले जाना लड़के को पड़ गया भारी, रेस्टोरेंट में आया इतना बिल कि अब पछता रहा है कि गया क्यों डेट पर

महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले एक शख्स के साथ बड़ी ही हैरान करने वाली घटना घटी है. दरअसल, बंदा डेटिंग ऐप टिंडर पर मिली एक लड़की के साथ डेट पर एक रेस्टोरेंट में गया था, जहां उसने उसके साथ शानदार शाम गुजारी, खूब खाया-पिया, लेकिन जब रेस्टोरेंट ने उसे बिल थमाया तो उसे देख कर उसके होश ही उड़ गए.

एक समय था जब लोगों ने सोचा भी नहीं था कि ऑनलाइन भी कभी काम किया जा सकता है, लेकिन अब तो लगभग हर काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं, चाहे वो बैंकिंग से जुड़े काम हों या फिर शॉपिंग ही क्यों न हो. इतना ही नहीं, अब तो कई सारे ऑनलाइन डेटिंग ऐप भी शुरू हो गए हैं, जिसकी मदद से लोग अपना मनपसंद पार्टनर भी चुन रहे हैं. हालांकि कई बार इस ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में लोग धोखा भी खा जाते हैं. महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

दरअसल, इस शख्स की टिंडर डेट ने तब अप्रत्याशित मोड़ ले लिया जब उसे उसकी डेट और रेस्टोरेंट दोनों ने धोखा दे दिया. रेस्टोरेंट ने उसे 44 हजार रुपये का बिल थमा दिया, जिसे देख कर उसके भी होश उड़ गए. इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने शेयर किया है और भारी भरकम बिल की तस्वीर भी पोस्ट की है. तस्वीर के साथ यूजर ने लोगों को आगाह करते हुए लिखा है, ‘दोस्तों, सावधान रहें. टिंडर घोटाले से जुड़ा एक रेस्टोरेंट का बिल पोस्ट कर रहा हूं, जहां मेरा एक दोस्त एक लड़की के साथ डेट पर गया था. होटल का नाम है होटल डी ग्रैंडियर, रॉयल प्लाजा बिल्डिंग, भक्ति पार्क, आनंद नगर, ठाणे’.

बिल देखने से पता चल रहा है कि टिंडर डेट पर गए व्यक्ति ने उस दिन 18 जैगरबॉम्ब कॉकटेल, दो रेड बुल, फ्रेंच फ्राइज़, नमकीन मूंगफली, चार चॉकलेट ट्रफल केक और एक स्पेशल मिक्स का ऑर्डर दिया था, जिसका बिल 44,829 रुपये था. ये घटना बीते 12 जून की है. अब चूंकि शख्स को ये अंदाजा ही नहीं था कि बिल इतना लंबा-चौड़ा आ जाएगा, ऐसे में वो बिल देख कर हैरान रह गया और उसने तुरंत ही पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस के आने के बाद शख्स को थोड़ी राहत मिली, क्योंकि रेस्टोरेंट ने उसके बिल में 4 हजार रुपये की कटौती कर दी, पर फिर भी न चाहते हुए भी उसे 40 हजार रुपये का भुगतान करना ही पड़ा.

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘लोग ऑर्डर करने से पहले मेनू कार्ड पर कीमत क्यों नहीं देखते?’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बिल की ये राशि मेरी मंथली सैलरी है’, तो एक ने लिखा है कि ’18 जैगर बम कौन पीता है भला’.

इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘क्या 18 जैगर बम वाकई ऑर्डर किए गए थे या सिर्फ बिल पर 18 दिखाए गए हैं? शायद CCTV से साबित हो जाए? यह एक मुश्किल स्थिति है. आप कैसे साबित करेंगे कि आपके साथ धोखाधड़ी हुई है? जब तक आपको यकीन न हो कि आपने इतने सारे शॉट्स ऑर्डर नहीं किए हैं, तब तक आपको गवाह/सबूत की जरूरत होगी’.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *