लड़की ने चलती बस में ही कर दी ‘पॉटी’, वीडियो देखकर भड़क गए लोग, कहा- सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए क्या-क्या नहीं करते लोग

चौंकाने वाला यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क का है. इसमें दिखाया गया है कि एक लड़की अपने निजी इस्तेमाल के लिए चलती बस में ही अस्थाई कमोड बनाकर उसे सीट पर रखती है, फिर ‘शौच’ करने लगती है. इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भड़के हुए हैं और कह रहे हैं कि व्यूज पाने के लिए लोग हदें पार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लाइक्स, व्यूज, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में कुछ लोग ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जो न केवल समाज के नौतिक मूल्यों के खिलाफ होती है बल्कि कभी-कभी खतरनाक और गैर जिम्मेदाराना भी होती है. लोग तेजी से पॉपुलर होने के लिए विवादास्पद, अजीब और असामान्य चीजें करते हैं, ताकि वीडियो वायरल हो सके. अब जरा इस लड़की को ही देख लीजिए. चलती बस में उसने ऐसी घिनौनी हरकत की, जिसे देखकर हर कोई ‘छी-छी’ करने लगा.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की अपने निजी इस्तेमाल के लिए चलती बस में ही अस्थाई कमोड बनाती है, फिर उसे अपनी सीट पर रख देती है. इसके बाद कमोड पर बैठकर ‘शौच’ करने लगती है. यहां तक कि लड़की वाइप्स का भी इस्तेमाल करती हुई दिख रही है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. चौंकाने वाली यह घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई.

बस में मौजूद अन्य यात्री पहले से ही लड़की की हरकतों से हैरान थे, लेकिन गाड़ी में तब हड़कंप मच गया जब लड़की ने अस्थाई कमोड में ‘शौच’ करने के लिए खुद को अपनी जैकेट से ढक लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के ऐसा करते ही, बगल में बैठे लोग तुरंत अपनी-अपनी सीट छोड़कर बस के दूसरी तरफ भाग गए.

https://fb.watch/ud9iDCtJts/?mibextid=rpYtZJ0wVrwH2Glu

तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना वास्तव में घटी थी या इसे केवल वायरल करने के उद्देश्य से किसी स्टूडियो में शूट किया गया था. लेकिन बस में लोगों ने जिस तरह से लड़की को देखकर रिएक्ट किया, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि वे भी उसकी ऊटपटांग हरकतों से अनजान थे.

2 मिनट 37 सेकंड की इस वीडियो क्लिप को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. अधिकांश लोग यह सोचकर दंग हैं कि कोई लड़की व्यूज के चक्कर में पब्लिक प्लेस पर ऐसी घिनौनी हरकत के बारे में सोच भी कैसे सकती है. एक यूजर ने कमेंट किया, इंटरनेट पर अटेंशन पाने के लिए लोग कितने बेताब हैं. वहीं, दूसरे का कहना है, ये स्क्रिप्टेड है. एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे क्यों ऐसा लग रहा है कि बस चल नहीं रही. एक और यूजर ने लिखा, व्यूज के लिए लोग अब हदें पार कर रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *