कैसे ग्राहकों को चूना लगा देते हैं ये सब्जी वाले, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सड़क किनारे टमाटर खरीदता हुआ नजर आता है. लेकिन अगले ही पल दुकानदार जो कुछ भी करता है, उसे देखकर नेटिजन्स भड़क गए हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि सब्जीवाले कैसे ग्राहकों को चूना लगाते हैं.

ताजी सब्जियां सेहत के लिए कितनी फायदेमंद हैं, ये तो आप जानते ही होंगे. यही वजह है कि लोग खुद से चुन-चुनकर ताजी सब्जियां खरीदते हैं. लेकिन आपको क्या लगता है कि आपने जो फ्रेश सब्जियां अपने हाथों से खरीदी हैं, वही आप घर भी ला रहे हैं. अगर आपको ऐसा लगता है, तो वायरल हुआ ये क्लिप आपके होश उड़ाकर रख देगा. इसमें एक सब्जी वाले ने जिस तरह से ग्राहक के साथ झोल किया, उसे देखकर लोग बोल रहे हैं कि ये तो गलत है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रहा है. उसके पास एक शख्स टमाटर खरीदने के लिए आता है. फिर खुद से अच्छे-अच्छे टमाटर चुनकर उनका वजन करवाता है. लेकिन तौल हो जाने के बाद दुकानदार जो हरकत करता है, उसे देखकर नेटिजन्स भड़क गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार बड़ी ही चालाकी से पहले से तौले हुए कुछ टमाटर वाली पॉलिथिन ग्राहक को पकड़ा देता है.

जाहिर है, पहले से पॉलिथिन में रखे टमाटर या तो खराब होंगे या फिर उनका वजन कम होगा. इस तरह सब्जीवाला अपने ग्राहक को चूना लगा देता है. ट्विटर (अब एक्स) पर @jamre08 हैंडल से वीडियो शेयर कर गोविंद जामरे नाम के यूजर ने लिखा है, गरीब ही गरीब को लूट रहा है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर ढेरों कमेंट आए हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, ये व्यापारी है वरना किसान ऐसा किसी के साथ नहीं करता. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, मौका मिलने पर लोग किसी को नहीं छोड़ते. एक अन्य यूजर ने लिखा, आदमी-आदमी को लूट रहा है…सरकार तो यूं ही बदनाम है. एक और यूजर ने कमेंट किया, ये तो बिल्कुल गलत है यार.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *