30 हजार की टीशर्ट पहनकर सीईओ ने कंपनी में काम करने वालों से कहा, इस बार इंक्रीमेंट नहीं हो पाएगा, वीडियो हुई वायरल
Unacademy के सीईओ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इस बार अप्रैजल नहीं होगा. लेकिन लोगों की नजर जब सीईओ की महंगी टीशर्ट पर पड़ी, तो उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया
प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने वाले लोगों के लिए अप्रेजल यानि इंक्रीमेंट का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह उनके काम का मूल्यांकन और उनके प्रयासों का सम्मान होता है. हाल ही में Unacademy के सीईओ गौरव मुंजाल ने जब इस साल कोई इंक्रीमेंट नहीं होने की घोषणा की, तो यह कई कर्मचारियों के लिए निराशाजनक और हतोत्साहित करने वाला था.
सीईओ गौरव मुंजाल की इस घोषणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उनकी आलोचना करने लगे, खासकर इसलिए कि वह तब एक महंगी टी-शर्ट पहने हुए थे. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि मुंजाल ने एक लग्जरी ब्रिटिश ब्रांड बरबेरी की ब्लैक पार्कर टी-शर्ट पहनी थी, जिसकी कीमत 353 डॉलर (यानि लगभग 30 हजार रुपये है) है. इस वजह से भी लोग काफी भड़के हुए हैं.
मुंजाल ने कहा कि 2024 बिजनेस के लिहाज से एक औसत से ऊपर का साल था, लेकिन Unacademy ने अपने टारगेट को अचीव नहीं किया. उन्होंने बताया कि बाजार का सिचुएशन काफी टफ है और कई कंपटीटर टिक नहीं पाए हैं. हालांकि, कंपनी के अस्तित्व को कोई खतरा नहीं है, लेकिन आगे बढ़ना एक चुनौती है.
उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा कि Unacademy का ऑफलाइन कारोबार बढ़ा, लेकिन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. मुंजाल ने यह स्पष्ट किया कि कुछ कर्मचारियों को पिछले दो सालों से अप्रेजल नहीं मिला है और यह निर्णय उनके लिए कठिन है.
लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने मुंजाल की महंगी टी-शर्ट और बेतुके कारण के साथ ‘नो इंक्रीमेंट’ की घोषणा की कड़ी आलोचना की. लोगों का कहना था कि इतनी महंगी टी-शर्ट पहनकर यह बताना कि कंपनी नुकसान में है, ठीक नहीं है. इससे यह सवाल उठता है कि क्या कंपनी की भरपाई केवल कर्मचारी ही करेंगे?