मोर को ही पकाकर खा गया ये यूट्यूबर, फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की वीडियो, मच गया बवाल
जो लोग खाना बनाना और नई रेसिपी बनाना पसंद करते हैं, उनके लिए नए-नए डिशेज बनाना सीखने के लिए YouTube एक बेहतरीन जगह है. हालांकि, Traditional Peacock Curry Recipe का वीडियो शेयर करना तेलंगाना के एक यूट्यूबर के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
तेलंगाना के एक यूट्यबूर की हरकतों ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया हुआ है. वीडियो पर लाइक्स और व्यूज बटोरने के चक्कर में यूट्यूबर कोसम प्रणय कुमार ने अपने चैनल पर एक ऐसी विवादित रेसिपी शेयर कर दी, जिसे लेकर लोग काफी भड़के हुए हैं. यूट्यूबर प्रणय को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
यूट्यूबर प्रणय ने हाल ही में अपने चैनल पर ‘मोर करी’ की एक रेसिपी की थी. लेकिन शायद उन्हें यह मालूम नहीं था कि मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है और उसे मारना गैरकानूनी है और इसके लिए उन्हें जेल भी हो सकती है. लेकिन तंगल्लापल्ली गांव के रहने वाले यूट्यूबर ने न सिर्फ राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारा, बल्कि उसे पकाकर सोशल मीडिया पर रेसिपी भी शेयर कर दी. ये वीडियो अब डिलीट हो चुका है.
जैसे ही ये विवादित रेसिपी इंटरनेट पर वायरल हुई, पोस्ट को लेकर बवाल खड़ा हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स यूट्यूबर प्रणय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Traditional Peacock Curry Recipe शीर्षक से वीडियो वायरल होने के बाद तेलंगाना पुलिस भी हरकत में आई और प्रणय को गिरफ्तार कर लिया गया.
राजन्ना सिरिसिला जिले के एसपी अखिल महाजन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्वीट कर बताया कि संबंधित कानून के तहत प्रणय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि ऐसे ही चीजें करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा किया गया है कि प्रणय के यूट्यूब चैनल की आगे की जांच में जंगली सूअर करी रेसिपी वाला एक और वीडियो सामने आया, जो विवादास्पद और संभावित रूप से अवैध है. अधिकारियों ने इस वीडियो को हटा दिया है.