चोर ने मांगी पुलिस से मदद,100 नंबर पर आया फ़ोन, बोला मैं चोरी करने आया था,फंस गया हूं, मेरी मदद करो प्लीज……..
बीकानेर पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब स्थिति आ गई. पुलिस को सौ नंबर पर एक कॉल आया. सबसे हैरानी की बात तो ये भी कि पुलिस को खुद चोरों ने कॉल किया था. उन्होंने अपनी चोरी की लोकेशन भी बताई और सामने से मदद मांगने लगे.
पुलिस और चोर के बीच हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहता है. पुलिस हमेशा चोर के पीछे ही रहते हैं और चोर की हमेशा कोशिश होती है कि वो पुलिस को चकमा देता जाए. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा मामला देखा है जहां चोर खुद सामने से पुलिस के पास मदद के लिए आए. ऐसा काफी कम ही होता है. हाल ही में ऐसी स्थिति का सामना किया बीकानेर पुलिस ने. बीकानेर पुलिस को सौ नंबर पर एक कॉल आया. कॉल करने वाला कोई और नहीं बल्कि चोर था.
जी हां, जिस हेल्पलाइन को पुलिस ने चोरों से बचने के लिए जारी किया है, उसी पर खुद चोरों ने कॉल किया. ना सिर्फ उन्होंने बीकानेर पुलिस को कॉल किया बल्कि उनसे मदद भी मांगी. चोरों ने पुलिस को बताया कि वो एक घर में चोरी करने आए थे लेकिन अब वहीं फंस गए हैं. साथ ही उन्हें जान का भी खतरा है. ऐसे में चोरों ने पुलिस से आकर तुरंत उनकी मदद करने की रिक्वेस्ट की. ये अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.