मीट की दुकान को लेकर शुरू हुआ बिबाद ख़तम हुई मौत के खेल से, बिबाद के चलते गोली मार कर कि 2 भाइयों की हत्या…
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों भाइयों का विवाद मीट की दुकान को लेकर अपने ही समाज के लोगों के साथ चल रहा था, जिसके बाद विवाद देखते ही देखते हत्या की घटना तक पहुंच गया. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की घटना सामने आई. इस खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों पक्षों के बीच मीट की दुकान को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मंडी के पास से एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. इस मंडी में घावरी परिवारों में मीट की दुकान को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से बीते रविवार रात को दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, मृतक विजय घावरी (40) और अजय घावरी (35) की कृषि उपज मंडी के बाहर कई सालों से मीट की दुकान है.
कुछ दिनों पहले उसी जगह पर उन्हीं के समाज के शेर सिंह घावरी और उसके बेटे नई मीट की दुकान खोलकर चलाने लगे. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच कुछ दिनों से दुकान को लेकर विवाद चल आ रहा था. इसी क्रम में इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. रविवार की देर शाम दुकान पर ही दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद रात करीब आठ बजे शेर सिंह घावरी अपने बेटे सागर, संतोष, अमर, मनीष और सौरभ के साथ अजय और विजय की मीट की दुकान पर तमंचा लेकर पहुंच गया.
आरोपियों ने पहले तो विजय घावरी और अजय घावरी से मारपीट शुरू कर दी. वहीं, विवाद होता देख मौके पर पहुंचे परिवार ने जब बीच-बचाव कराने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित परिवार दोनों को गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया
पिछोर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इस दोहरे हत्याकांड के मामले में पिछोर SDOP प्रशांत शर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों की आसपास में मीट की दुकान है, जहां दुकानों को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. इस विवाद में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने मृतक के भाई पवन घावरी की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारियां के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है.