8 वीं का स्टूडेंट पिस्टल और कारतूस लेकर पोहोचा स्कूल,स्कूल में मचा हरकम्प, आख़िर इसके पास कैसे आया?
श्रीगंगानगर में आठवीं कक्षा का 12 साल का एक छात्र पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर स्कूल पहुंच गया. स्कूल में जैसे ही इसका पता चला तो वहां हड़कंप मच गया. छात्र से बरामद किया गया यह पिस्टल के उसके दादा का है.
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आठवीं कक्षा का एक छात्र लाइसेंसी पिस्टल लेकर पहुंच गया. इसके साथ ही वह कारतूस भी लेकर आया था. साथी छात्रों ने जब छात्र के बैग में पिस्टल देखा तो उन्होंने टीचर्स को बताया. छात्र के पास पिस्टल होने की बात सुनकर स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए. उसने आनन-फानन में छात्र के बैग की तलाश ली और फिर पुलिस को सूचित किया.
जानकारी के अनुसार 8वीं कक्षा का यह छात्र 12 साल का है. वह अपने अपने दादा के नाम से जारी की गई लाइसेंसी पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया था. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर श्रीगंगानगर की सदर थाना पुलिस वहां पहुंची. उसने नाबालिग छात्र के बैग से पिस्तौल और कारतूस बरामद कर उनको जब्त कर लिया है. छात्र के दादा के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सदर थाना पुलिस ने सभी लाइसेंसी हथियारधारकों से अपील की है कि वे हथियारों को घर में सुरक्षित और ताला लगाकर रखें ताकि बच्चों की पहुंच उन तक ना हो सकें. छात्र ने यह पिस्टल कहां से निकाली थी और वह उसे स्कूल क्यों लेकर आया था? पुलिस उसकी पूरी पड़ताल करने में जुटी है. छात्र के पास पिस्टल मिलने की घटना के बाद स्कूल प्रबंधन अलर्ट मोड पर आ गया है. उसने भी तत्काल छात्र के परिजनों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है.