अपने साथ कॉकरोच को लेकर जाती थी फैमिली, इसके पीछे की वजह जान घूम जाएगा आपका दिमाग, एक दिन रेस्टोरेंट……..
मैक्सिको में रहने वाला एक परिवार कहीं भी खाना खाने जाता था, तो उनके साथ कुछ कॉकरोच ज़रूर होते थे. आप सोच रहे होंगे कि ये उनके पेट कॉकरोच होंगे, पर वजह इससे कहीं ज्यादा अलग है.
दुनिया में एक से बढ़कर एक लोग हैं और उनका अपना-अपना दिमाग भी है. अब थोड़े पैसे किसी चीज़ में बच जाएं, ये भला किसे बुरा लगता है. ऐसे में लोग अपने हिसाब से चीज़ें पसंद करते हैं, जो किफायती भी हों और हमारे लिए अच्छी भी हो. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अच्छी चीज़ें भी चाहते हैं और उसके लिए पैसे भी नहीं देना चाहते. एक ऐसे ही परिवार के बारे में आज हम आपको बताएंगे.
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको में रहने वाला ये परिवार कहीं भी खाना खाने जाता था, तो उनके साथ कुछ कॉकरोच ज़रूर होते थे. आप सोच रहे होंगे कि ये उनके पेट कॉकरोच होंगे, पर वजह इससे बिल्कुल ही अलग थी. वो इन कॉकरोच का इस्तेमाल जिस काम के लिए करते थे वो आपने कभी शायद ही सोचा हो. चलिए जानते हैं ये दिलचस्प कहानी.
हाल ही में मेक्सिको के The Puerto Chale रेस्टोरेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उनके रेस्टोरेंट में एक परिवार खाना खाने के लिए आता है. वे लोग खाना ऑर्डर करते हैं और परिवार के चारों लोग तसल्ली से बैठकर खाना खाते हैं. अब तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन खाना लगभग खत्म होने वाला होता है, इसी बीच हेडसीट पर बैठी महिला अपने पर्स से एक कंटेनर निकालती है, जिसमें बहुत से कॉकरोच होते हैं.
पहले तो महिला कंटेनर से कॉकरोच को प्लेट में डालना चाहती है, पर जब वो नहीं आता तो फोर्क के ज़रिये उसे खाने में डालती है. फिर फैमिली खाने में कॉकरोच की बात कहकर बिल पे नहीं करती है. चूंकि ये रेस्टोरेंट सफाई पर काफी ध्यान देता है, ऐसे में उन्होंने सर्विलांस फुटेज चेक की और उन्हें ये पूरा प्लान पता चल गया. रेस्टोरेंट ने इस घटना का वीडियो सोशल माीडिया पर डाला, जो चर्चा में है. वीडियो वायरल होने के बाद ही पता चला कि फैमिली कई रेस्टोरेंट्स में जाकर यही ट्रिक अपना चुकी है और उसने बिल नहीं दिया.