BHU के स्टूडेंट का लेटर वायरल, लिखा « मैं Rapist, Sexist…»महिला टीचर से है कनेक्शन……

BHU के छात्र का एक पत्र वायरल हो रहा है. पत्र में लिखा है ” महिला प्रोफेसर ने मुझे रेपिस्ट, कास्टिस्ट, और सेक्सिस्ट बोला है. इसके बाद मुझे क्लास के सभी बच्चे रेपिस्ट बोल रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

यूपी के वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के एक छात्र का शिकायती पत्र वायरल हो रहा. जिसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. छात्र ने पत्र में खुद को पीड़ित बताते हूए लिखा है ”महिला प्रोफेसर द्वारा उसे क्लास में रेपिस्ट बोला गया, जिससे उसे दुख पहुंचा हैं, जिसके बाद उसने विभागाध्यक्ष को महिला प्रोफेसर के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पत्र में उसने लिखा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वो आत्महत्या कर लेगा.” क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल राजनीति विज्ञान के पीजी के छात्र ने एक लिखित शिकायत की है. शिकायत महिला असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका झां के खिलाफ की गई है. यह शिकायत पत्र छात्र ने विभागाध्यक्ष को सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. छात्र ने पत्र में लिखा है, ”लेक्चर के दौरान वो बहुत गौर से प्रोफेसर को सून रहा था, अचानक महिला प्रोफेसर उसे बुरा भला कहने लगीं, छात्र ने लिखा है कि प्रियंका झा ने कहा कि तुम्हारे देखने का तरीका बताता है कि तुम रेपिस्ट, कास्टिस्ट, और सेक्सिस्ट हो. प्रोफेसर के इस टिप्पणी के बाद क्लास के अन्य छात्र मुझे रेपिस्ट कहकर चिढ़ा रहे हैं, जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं, अगर महिला प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं होती है, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.

इस पत्र के वायरल होने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश देखा गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने विभाग के अध्यक्ष अमरनाथ और डीएसडब्ल्यू से मिलकर महिला प्रोफेसर के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि पूर्व में भी महिला प्रोफेसर द्वारा भगवा गमछे पर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने पहले भी कई विवादित बोल छात्रों को बोले हैं, जो सही आचरण नहीं है, ऐसे में उनके ऊपर कार्रवाई होना जरूरी है.

वहीं कई दिनों से शांत बीएचयू में इस पत्र के बाद हंगामे के आसार नजर आ रहे है. बीएचयू प्रशासन द्वारा यदि इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो छात्र बड़ा आंदोलन कर सकते हैं. फिलहाल पीड़ित छात्र को विभागाध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *