सड़क किनारे बेशर्मी पर उतर आई महिला,पहले हाथ दिखाके मांगा लिफ्ट,फिर अपनी Skirt उठा करने लगी इशारा……

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी चौंक जाएंगे. इस वीडियो में एक महिला सड़क के किनारे खड़ी होकर गाड़ी रुकवाने के लिए हाथ दे रही है. कोई गाड़ी वाला वहां से नहीं गुजरता है, तब ये महिला फिल्मी अंदाज में बेशर्मी पर उतर आई और अपने स्कर्ट को थोड़ा सा ऊपर उठाकर गाड़ी रुकवाने लगती है.

पहले के जमाने में लोग सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए नेक काम करते थे. हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे, ताकि उनका नाम हो सके. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते थे, जो बदनाम होकर अपना नाम करते थे. लेकिन धीरे-धीरे समय बदला, तो लोगों को अपनी प्रतिष्ठा और नाम कमाने का नया तरीका भी मिलता चला गया. अब लोग रातों-रात वायरल होना चाहते हैं, ताकि उन्हें देश-दुनिया के लोग जान सकें. लेकिन इसके लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. कोई महिला फर्जी में छोटे से बच्चे से शादी करने का दावा करती है, तो कोई अश्लील हरकतों से लोगों को अपना वीडियो देखने को मजबूर करती है. ऐसे लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बेशर्मी के किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/C_ahVRIutvg/?igsh=aGxoeDg0MGh0eGZi

वायरल हो रहे इस वीडियो में नेपाल की रहने वाली सपना तिमिलसिना (Sapana Timilsina) नजर आ रही हैं. सपना ने खुद अपने अकाउंट से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वे स्कर्ट में नेपाल के किसी सड़क पर खड़ी होकर लिफ्ट मांगने का एक्टिंग कर रही हैं. पहले वे अपने हाथों से इशारा करके गाड़ी को रुकवाने की कोशिश करती हैं, जबकि उनके इशारों के बाद कोई भी गाड़ी वहां से गुजरती नहीं. लेकिन सपना को वीडियो बनाना था, ताकि वायरल हो सकें. ऐसे में सपना अपने स्कर्ट को थोड़ा ऊपर तरफ खींचती हैं और मुस्कुराती हुई हाथ दिखाती हैं. ठीक फिल्मों में जैसा दिखाया जाता है. इसके बाद वो हंसने लग जाती हैं. इस दौरान भी सड़क से कोई गाड़ी नहीं गुजरती. यानी कि ये वीडियो सिर्फ और सिर्फ वायरल होने के लिए बनाया गया.

सपना के इस वीडियो को अब तक 8 लाख 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर कमेंट्स भी ढेर सारे आए हैं. कृष्णा आचारी ने कमेंट किया है कि गाड़ी जब गुजर गई, तो क्या कैमरामैन से लिफ्ट मांग रही हो? मनीष सिंह ने कमेंट किया है कि वीडियो बनाने के लिए कुछ भी करोगी? गाड़ी तो आ जाने दो, फिर लिफ्ट मांगना. वहीं, सुरेश नाम के शख्स ने लिखा है कि ओवरएक्टिंग बंद कर बकलोल. कई यूजर्स ने इस महिला के वीडियो को अश्लीलता से भरा करार दिया है और खरीखोटी सुनाई है. साथ कई लोगों ने अभद्र टिप्पणी भी की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *