अचानक घर से लापता हुई पत्नी, फिर 7 दिन बाद मिलने पर बोली…मुझे इसके साथ नहीं रहना क्योंकि…..
यूपी के झांसी में एक महिला अपने घर से जेवर और नकदी लेकर बाइक सवार दो लड़कों के साथ चली गई थी. 7 दिन बाद मिलने पर महिला ने पुलिस को बताया कि उसे पति के साथ नहीं रहना है. उसे सांवला पति बिल्कुल पसंद नहीं है.
यूपी झांसी में पति-पत्नी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां महिला ने अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया है. महिला का कहना है कि वह अपने पति को पसंद नहीं करती है. क्योंकि वह सांवला है. मामला झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र का है.
पूरा मामला लहचूरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला घर से अचानक से गायब हो जाती है. पति उसे ढूंढने के लिए दिन रात एक कर देता है. 7 दिन बाद जब पत्नी मिलती है, तो वह पति के साथ रहने से इनकार कर देती है. पति से नाराजगी का कारण यह है कि वह सांवला है.
लहचूरा बांध निवासी द्रगपाल की शादी 6 साल पहले रोरा गांव की ज्योति से हुई थी. दोनों परिवार की आर्थिक स्थिति में काफी अंतर था. 3 सितंबर को ज्योति अचानक घर से लापता हो गई. द्रगपाल ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि घर से पैसे और जेवर भी गायब हैं. पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल से पता चला कि ज्योति एक बाइक पर निकली थी. उसके साथ दो युवक भी दिखाई दिए.
काफी मेहनत के बाद ज्योति मध्य प्रदेश के छतरपुर में मिली. पुलिस जब उसे थाने लेकर आई तो पूछताछ करने पर उसने कहा कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप भी लगाया. उसने कहा कि पति काला और सांवला है. इसलिए उसे पसंद नहीं है. लहचूरा के थाना प्रभारी अरुण तिवारी के अनुसार महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है.
वहीं, पति द्रागपाल का कहना है कि ज्योति का रवैया ठीक नहीं था. वह रिश्तेदारों को पसंद नहीं करती थी. परिवार से छुटकारा पाना चाहती है. उसने आरोप लगाया कि ज्योति 10 लाख रुपए की मांग कर रही थी. उसने चेतावनी दी थी कि अगर रुपए नहीं दिए तो पूरे परिवार पर केस कर देगी