तीन बच्चों को लेकर पराए मर्द के साथ भाग गई पत्नी, फिर 3 महीने के बाद एक एसएमएस से खुल गया सारा सीक्रेट
बिहार के रोहतास से प्रेमी संग फरार हुई तीन बच्चों की मां को पुलिस ने गुजरात के सूरत से बरामद किया है. पति के मोबाइल पर आए एक मैसेज से पूरे मामले का पर्दफाश हो गया. महिला जून महीने में तीनों बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई थी.
बिहार के रोहतास में तीन बच्चों की मां अपने पति को छोड़ कहीं गायब हो गई. पति उन चारों को दिन रात ढूंढता रहा. लेकिन न बीवी मिली और न ही बच्चे. उसे लगा कि उन चारों के साथ कुछ अनहोनी हो गई होगी. फिर तीन महीने बाद अचानक से पति के मोबाइल पर एक मैसेज आया. इससे पत्नी का गहरा राज खुला. पचा चला कि वो तो किसी गैर मर्द के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है. उसने पुलिस की मदद ली और पत्नी के ठिकाने पर जा पहुंचा
पिता को देख तीनों बच्चे रोने लगे. कहने लगे- पापा हमें आपके साथ वापस जाना है. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल महिला के प्रेमी संग पूछताछ की जा रही है. महिला को पति के साथ वापस भेज दिया गया है. बच्चे अपने पिता के पास वापस आकर बेहद खुश हैं. मामला शिवसागर थाना क्षेत्र के मोहनियां गांव का है. यहां रहने वाले कृष्ण प्रसाद प्रजापति की पत्नी अनीता बीते जून महीने में अपने तीन बच्चों को लेकर गायब हो गई थी. कृष्ण को लगा कि शायद किसी ने उनका किडनैप कर लिया है.
कृष्ण ने इस बाबत थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस भी महिला और तीनों बच्चों की तलाश में जुट गई. लेकिन उनका कुछ भी अता पता न चल सका. कृष्ण के मुताबिक, अनीता को वो ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवा रहा था. एक दिन अनीता अचानक बच्चों सहित गायब हो गई. फिर तीन महीने बाद कृष्ण के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसे देख उसके होश उड़ गए. यह मैसेज सैलरी क्रेडिट का था. कृष्ण सीधे थाने पहुंचा.
थाने में उसने पूरी बात बताई. बोला- साहब, मेरी बीवी गुजरात के सूरत में है. क्योंकि मुझे जो मैसेज आया है उसके मुताबिक, अनीता सूरत की किसी फैक्ट्री में काम करती है. पुलिस ने तुरंत गुजरात पुलिस से संपर्क किया. उधर, पति कृष्ण प्रजापति भी एक साथी के साथ सूरत पहुंच गया. फिर अनीता की लोकेशन पर पहुंचे तो सभी हैरान रह गए. यहां अनीता गैर मर्द के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी.
पिता को सामने देख कृष्ण के बच्चे उससे लिपट गए. वो फूट-फूट कर रोने लगे. पुलिस ने अनीता और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया. अनीता ने बताया- ब्यूटी पार्लर का कोर्स करते हुए वो एक युवक के संपर्क में आई. दोनों का अफेयर शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने यहां से भाग जाने का प्लान बनाया. फिर बच्चों को लेकर वो अपने प्रेमी के साथ सूरत चली गई. कृष्ण ने बताया- जिस बैंक में अनीता का अकाउंट था उसमें उसका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड था. इसी वजह से जब अनीता की सैलरी आई तो उसके मोबाइल पर भी मैसेज आया.
पुलिस ने फिलहाल महिला को उसके पति कृष्ण के साथ भेज दिया है. मामले में जांच जारी है. कृष्ण अपने बच्चों को वापस पाकर बेहद खुश है. बच्चे भी घर लौटकर काफी खुश हैं. अनीता के खिलाफ पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.