एक व्यक्ति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, उसने एक संत से पूछा कि मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं, मेरी परेशानियां किस तरह से दूर हो सकती हैं, आप मुझे उपाय बताइए, संत ने उससे कहा कि एक रात मेरे ऊंट की……..

एक व्यक्ति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। लेकिन वह अपनी जिंदगी से काफी निराश और परेशान रहता था। वह सभी को सुबह-शाम अपनी परेशानियां बताता था। उसके शहर में एक दिन एक महात्मा आए वह युवक महात्मा से मिलने गया और मौका मिलते ही उसने अपनी सभी परेशानियां महात्मा को बता दीं।

युवक ने कहा कि महाराज मैं बहुत परेशान रहता हूं। मुझे इससे बाहर निकलने का तरीका बताइए, जिससे मेरी सभी परेशानियां खत्म हो जाए। महात्मा ने कहा कि ठीक है। मैं तुम्हारी परेशानियां का हल कल बताऊंगा। लेकिन तुम्हें मेरी एक शर्त माननी पड़ेगी। तुमको दिन भर ऊंटों की देखभाल करनी होगी। यदि यह ऊंट बैठ जाए तो तुम सो जाना।

युवक को महात्मा की शर्त ठीक लगी। अगले दिन ही महात्मा आए और उन्होंने युवक से पूछा कि रात को कैसी नहीं आई। युवक ने कहा कि मैं पूरी रात नहीं सो पाया। यदि एक ऊंट सो जाता तो दूसरा खड़ा हो जाता। ऐसा ही सिलसिला चलता रहा और मैं नहीं सो पाया।

महात्मा ने कहा कि मैं जानता था कि यही होने वाला है क्योंकि आज तक सभी ऊंट एक साथ नहीं सो पाए है। युवक ने कहा कि महाराज यदि आप जानते थे तो आपने मुझे यह काम क्यों सौंपा।

महात्मा ने उत्तर दिया कि जीवन में परेशानियां सदैव बनी रहती है। एक समस्या खत्म नहीं हो पाती की दूसरी शुरू हो जाती है। इसी कारण समस्याओं को लेकर परेशान नहीं रहना चाहिए। उनका डटकर सामना करना चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *