टीचर ने रचाई स्टूडेंट से शादी, फिर पुलिस को करवाना पड़ा दोनों का « गृह प्रवेश » जाने गजब का मामला…..
चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने लोकल 18 को बताया कि मामला थाना में आने के बाद लड़का और लड़की दोनों के परिजनों को बुलाया गया. लेकिन, सिर्फ लड़के पक्ष के लोग ही थाने पहुंचे, जबकि लड़की पक्ष से कोई भी नहीं आया. इसके बाद…
प्यार जब परवान चढ़ता है तो बंधनों को तोड़ देता है… कुछ ऐसा ही झारखंड के कोडरमा में हुआ. कोडरमा के ये मामला इसलिए भी चर्चित है, क्यों इसमें लव मैरिज करने वाले टीचर और स्टूडेंट हैं. चंदवारा प्रखंड के भोंडों निवासी 27 वर्षीय बालेश्वर गुप्ता अपने गांव में ही किराए के कमरा लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाता था. इस दौरान बालेश्वर को अपनी ही एक स्टूडेंट से प्रेम हो गया.
दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. मैट्रिक की परीक्षा के बाद छात्रा ने कोचिंग आना बंद कर दिया. हालांकि, दोनों के बीच फोन पर बातें हुआ करती थीं. शनिवार को दोनों ने कोडरमा कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन, मामला तब तूल पकड़ा, जब बालेश्वर गुप्ता अपनी पत्नी को लेकर अपने घर पहुंचा. घरवालों ने इस रिश्ते को अपनाने से इनकार करते हुए दोनों के घर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी. इसके बाद लड़का और लड़की चंदवारा थाना पहुंचे.
चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने लोकल 18 को बताया कि मामला थाना में आने के बाद लड़का और लड़की दोनों के परिजनों को बुलाया गया. लेकिन, सिर्फ लड़के पक्ष के लोग ही थाने पहुंचे, जबकि लड़की पक्ष से कोई भी नहीं आया. इस दौरान लड़के ने बताया कि दोनों के बीच कई महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ महीने पहले दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक मंदिर के पुजारी की मदद से विवाह किया था.
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि शनिवार को लड़के ने कोर्ट मैरिज से संबंधित सर्टिफिकेट थाने को उपलब्ध कराया. इसके बाद पुलिस ने नवविवाहिता को लड़के के घर पहुंचा दिया. इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों बालिग हैं और कानून के अनुसार, पुलिस को दोनों को सुरक्षा प्रदान करना है. लड़के के परिजनों को नव विवाहिता को घर में पूरे सम्मान के साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं.