अपने घर से लापता हुई 4 सहेलियाँ, घूम रही थी वृन्दावन, पुलिस के पूछने पर बोली-हम तो………
गाजियाबाद की रहने वाली चार नाबालिग सहेलियां अचानक घर से गायब हो गईं. एक साथ सभी के गायब हो जाने से परिवार वाले सदमे में आ गए. पुलिस में शिकायत की गई. लड़कियां अगले दिन मिलीं, तो ऐसी बात बताई की हरकोई हैरान रह गया
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां रहने वाली चार नाबालिग लड़कियां शुक्रवार दोपहर अचानक घर से गायब हो गईं. सभी के परिवार वाले घबरा गए. एक-एक कर पता चला कि चारों सहेलियां गायब हो गई है. ढूंढ़ने पर नहीं मिलीं, तो हड़कंप मच गया. पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने आस पास के जिलों के थानों में चारों सहेलियों की फोटो भेज दी. मथुरा के वृंदावन में चार लड़कियां पुलिस को घूमती हुई मिलीं. इसके बाद पुलिस ने पूछा कि यहां कैसे आईं. तो उन्होंने बताया कि हम तो लड्डू गोपाल के दर्शन करने आए थे.
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके से शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की अपनी तीन नाबालिग सहेलियों के साथ गुम हो गई. गाजियाबाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मथुरा के वृंदावन इलाके से चारों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वह लड्डू गोपाल यानी कृष्ण जी की भक्त हैं और उनसे मिलने के लिए घर पर बिना बताए मथुरा के वृंदावन में आ गई थीं. इसके बाद पुलिस उन्हें मथुरा से वापस गाजियाबाद ले आयी.
परिवार वालों को कहना है कि नाबालिग लड़कियों ने घर में किसी को कोई सूचना नहीं दी थी. बिना बताए ही निकल गईं थीं. काफी देर हो जाने के बाद जब घर वापस नहीं आयीं तो उनकी दोस्तों के घर जाकर पता किया. जहां पता चला कि उनकी बच्चियां भी घर पर नहीं हैं. सभी जानकारों के यहां ढूंढ़ने के बाद भी जब नहीं मिलीं, तो पुलिस को सूचित किया गया.
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से चारों नाबालिक लड़कियों को मथुरा के वृंदावन से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वह सभी लड्डू गोपाल यानी कि श्री कृष्ण की भक्त हैं. घरवाले दर्शन करने के लिए नहीं आने देते. ऐसे में उन्होंने बिना बताए ही घर से निकल जाने की ठानी. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर में बिना किसी को बताये घर से मथुरा के वृंदावन पहुंच गईं. हालांकि, परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों लड़कियों को महज 24 घंटे के भीतर ही सकुशल बरामद कर लिया है और परिवार के सुपुर्द भी कर दिया.