रास्ते पर जा रही थी टीचर, तभी पीछे से आई एक नीली बाइक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दौड़ लगाती हुई पहुंची यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल, शनिवार सुबह एक टीचर पैदल अपने स्कूल जा रही थी. अचानक बाइक सवारों ने उन्हें घेर लिया. फिर हुआ कुछ ऐसा कि कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल जा रही टीचर से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने सोने की चेन लूट और मिनटों में फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिर पीड़ित टीचर का बयान दर्ज कर बदमाशों की जांच पड़ताल में जुट गई. एसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई है. मामला थरियांव थाना क्षेत्र के अरबपुर मोड़ का है. जानकारी के मुताबिक थरियांव थाना के अरबपुर गांव में शनिवार सुबह स्कूल जा रही प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के गले से सोने की चेन लूट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए.
लूट की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. फिर घटनास्थल पर एएसपी, सीओ सहित थाना पुलिस और एसओजी की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगी. शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली रश्मि पटेल करीब 8 सालों से थरियांव थाना के प्राथमिक विद्यालय अरबपुर में शिक्षिका के पद पर काम कर रही है. हर दिन शहर से एक वैन में आस-पास के इलाके में तैनात 5 महिला शिक्षिकों के साथ आती जाती हैं.
प्रयागराज हाइवे पर अरबपुर गांव के मोड़ पर वैन से उतरकर टीचर करीब 400 मीटर दूर स्कूल तक पैदल जाती हैं. शनिवार सुबह भी शिक्षिका करीब 8.30 बजे रोज की तरह हाइवे पर उतरकर पैदल स्कूल जा रही थी. उनके गोद में बच्चा भी था. तभी पीछे से नीली रंग की अपाचे बाइक से आए दो बदमाशों ने महिला को घेर लिया.
बाइक में पीछे बैठा युवक उतरा और गले से चेन लूट कर साथी के साथ फरार हो गया. दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना से इलाके की पुलिस हिल गई. आनन-फानन में सीओ अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एएसपी विजय शंकर मिश्र और एसओजी टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. शिक्षिका से घटना के संबंध में जानकारी ली गई. एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि 4 टीमें लुटेरों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं.