बच्चे के कपड़े उतारकर स्कूल में बुरी तरह की गई पिटाई, वीडियो हुई वायरल, ऐसे सामने आई सच्चाई
अलीगढ़ के रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के कपड़े उतार कर उसे पीटने का वीडियो सामने आया है. वहीं एक अन्य UKG छात्र और उसके माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. UKG छात्र की शिकायत के बाद ही पिटाई वाला वीडियो सामने आया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
हाथरस में स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की खौफनाक घटना के बाद अलीगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में मासूम बच्चे के कपड़े उतार कर उसकी बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के अंदर एक बच्चे को टॉर्चर किया जा रहा है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ लिया है. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के एबीएसए रामशंकर कुरील ने कहा कि जांच में ऐसा कुछ मिला नहीं है; यह एक मामूली घटना है. दरअसल यह मामला तब सामने आया जब एक अन्य UKG छात्र जेम्स ने अपने माता-पिता को बताया कि स्कूल में उसे हैरिस किया जा रहा था. उसे इलेक्ट्रिक करंट वाली चेयर पर बैठाने की धमकी देते हुए डराया गया था.
वह अपना स्कूल बैग घर पर ही भूल आया था, इसलिए उसे क्लास से बाहर बैठाया गया और यहीं एक अन्य बच्चे के कपड़े उतारकर उसे बुरी तरह पीटा गया. जेम्स के माता-पिता ने कहा कि हम स्कूल को फीस देकर अपने बच्चे को पढ़ने भेजते हैं, स्कूल इतने मासूम बच्चे के साथ ऐसा गलत बर्ताव कैसे कर सकता है. वीडियो देखने के बाद उन्होंने अपने बच्चे का नाम स्कूल से कटवा लिया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार और जिला प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. उन्हें अपने बच्चे से मिलने के लिए स्कूल के अंदर जाने के लिए तब परमिशन मिली जब उनके साथ पुलिस थी.
इधर, लोधा थाना इलाके के रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल अंजू राठी ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि जेम्स स्कूल बैग घर भूल गया था तो उसको अलग बैठाया गया था. बच्चा डर गया था, इसलिए वह माता-पिता के सामने दूसरी बातें कर रहा है जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. जेम्स ने कहा था कि उसे कपड़े व जूते उतार कर इलेक्ट्रिक चेयर पर बैठाने को कहा गया था. जबकि स्कूल में ये बातें केवल बच्चों को डराने के लिए कही गई थीं, वास्तव में ऐसी कोई चेयर नहीं थी. हालांकि परिजनों ने बताया कि स्कूल की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम और बीएसए ऑफिस कर दी गई है.
इस दौरान घटना जब स्कूल के CCTV कैमरों में देखी गई तो सामने आया कि UKG के बच्चे जेम्स के सामने चौथी कक्षा के बच्चे को कपड़े उतारकर थप्पड़ों से पीटा जा रहा है. और वही सब दिखाकर UKG के बच्चे के धमकाया गया. जिससे बच्चा सहम गया और उसने अपनी शिकायत परिजनों से कर दी. अब जेम्स के पिता विनीत का कहना है कि जिस स्कूल में बच्चों को टॉर्चर किया जा रहा है, ऐसे स्कूल में अब अपने बच्चे को नहीं भेजेंगे. स्कूल प्रिंसिपल अंजू राठी ने भी स्कूल के CCTV कैमरे की घटना को स्वीकारा है. और बच्चे को डराने-धमकाने की बात को भी कबूल किया है.