दम्पत्ती ने एक साथ लगाया मौत को गले, दीवार पर लिखा मौत का कारण,सहकारी समिति के अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप…
सुसाइड नोट में लिखा गया कि परसराम पहले टेलरिंग का काम करते थे और सहकारी समिति के अध्यक्ष सतीश देवांगन उन्हें काम दिलाने के नाम पर लखराम ले आए थे. अब वह उन्हें काम से हटाने की योजना बना रहे थे, जिससे वे मानसिक दबाव में थे.
बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जहां पति-पत्नी ने सामुदायिक भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों पति-पत्नी बुनकर सहकारी समिति का काम देख रहे थे और उन्होंने मरने से पहले सहकारी समिति के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह आरोप उन्होंने सुसाइड नोट के रूप में कमरे की दीवार पर लिखे हैं.
रतनपुर क्षेत्र के ग्राम अकलतरी निवासी परसराम देवांगन अपनी पत्नी पार्वती देवांगन के साथ कुछ समय से ग्राम लखराम स्थित देवांगन समाज के सामुदायिक भवन में रह रहे थे. वे यहां बुनकर सहकारी समिति का काम देख रहे थे. जिन्हें समिति के काम से निकलने के लिए योजना बनाई जा रही थी यह जानकर वे दोनों काफी डिप्रेशन में थे. यही कारण रहा होगा कि उन्होंने आत्महत्या की होगी.
शनिवार की सुबह पति-पत्नी की लाश सामुदायिक भवन के एक कमरे में फांसी पर लटकी मिली. गांव के लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा हुआ था. इसमें सोसायटी के अध्यक्ष सतीश देवांगन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.
सुसाइड नोट में लिखा गया कि परसराम पहले टेलरिंग का काम करते थे और सहकारी समिति के अध्यक्ष सतीश देवांगन उन्हें काम दिलाने के नाम पर लखराम ले आए थे. अब वह उन्हें काम से हटाने की योजना बना रहे थे, जिससे वे मानसिक दबाव में थे.
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की सही वजह सामने आ सके और पुलिस ने कहा कि साक्ष्य के आधार पर जांच की जा रही है जिसके बाद संलिप्त आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.