नई दुल्हन को लेकर घर लौटा रहा था दूल्हा, तभी बिच रास्ते में हुआ कुछ ऐसा,ना मना पाया सुहागरात और फिर……

राजस्थान के पाली जिले का एक युवक 1300 किमी का सफर तय कर शादी के इरादे से कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी देवी में पहुंचा. मंदिर में शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को लेकर दूल्हा ई-रिक्शा से कृष्णापुर (हरीपुर) लौट रहा था. रास्ते में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा जोर-जोर से रोने लगा. 48 घंटे के बाद भी दूल्हा घर नहीं लौट पाया है. आइये जानते हैं पूरा मामला…

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी में शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को दूल्हा ई-रिक्शा से कृष्णापुर (हरीपुर) लौट रहा था. रास्ते में अचानक तीन बाइकों पर सवार युवकों ने हमला कर दिया और दुल्हन को भगा ले जाने का प्रयास किया. बाइक सवार युवकों ने दूल्हा पक्ष के लोगों के साथ मारपीट भी की. अचानक हुए हमले से दूल्हा घबरा गया और वह बीच सड़क पर रोने लगा. इसी बीच सरैयां गांव निवासी कमलेश सिंह (ग्रामीण चिकित्सक) खुद के गांव से बाइक पर भगवानपुर आ रहे थे. संयोगवश डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर आ गई. पुलिस को देखकर तीनों युवक भाग निकले. घटना के बाद दूल्हा पक्ष नई-नवेली दुल्हन को लेकर थाने पहुंचा और इस घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस को दी.

घटना के संबंध में सरैयां गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक कमलेश सिंह ने बताया, ‘जब मैं अपनी बाइक से भगवानपुर बाजार के लिए जा रहा था तो देखा कि अलग-अलग बाइक पर सवार तीन युवक ई-रिक्शा में बैठी दुल्हन को खींचकर खुद की बाइक पर बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. विरोध करने पर दूल्हे पक्ष के लोगों से मार-पीट कर रहे हैं. यह देख मैंने जब डांट-फटकार लगाना शुरू किया तो सभी बाइक सवार मौके से फरार हो गए. इस बीच सामने से पुलिस भी डायल 112 नंबर वाहन से पहुंच गई. इससे बाइकसवार फरार हो गए.

दूल्हे विनोद कुमार राजस्थान के पाली जिले के सोजत सिटी थाने के बोयल गांव का रहने वाला है. दुल्हे के पिता ने बताया कि एक-दो दिन पहले ही मेरे बेटे की शादी एक महिला के माध्यम से शादी तय हुई थी. हमने करीब 20 हजार रुपये शादी के कपड़ों की खरीदारी के लिए दुल्हन पक्ष को दिया था. अब मुझे इसमें गहरी साजिश लग रही है.

गौरतलब है कि पहले भी अलग-अलग प्रदेशों से यहां पहुंचे दुल्हों की मुंडेश्वरी देवीमंदिर में कई बार शादी होने की बात सामने आई है. ज्यादातर शादियां फर्जी ही साबित हुई हैं. बार-बार कयास लगाया जाता रहा है कि स्थानीय जिला क्षेत्र में कुछ एसे गिरोह हैं, जो शादी कराने के नाम पर दुल्हा पक्ष के लोगों से धन उगाही करने का काम कर रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर कुल तीन युवक ई-रिक्शा को फॉलो करते हुए दुल्हन को खींचकर उसे ले भागने के फिराक में थे. वो गिरोह के ही सदस्य थे. दुल्हन के भी इस गिरोह में शामिल होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस दुल्हन से पूछताछ कर रही है. दुल्हन किसी भी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *