अंधेरी रात में गर्ल्स हॉस्टल की दरवाजे पर आई खट-खट की आवाज,फिर हुआ कुछ ऐसा……..सब भाग निकली
यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक गर्ल्स हॉस्टल में ऐसा हड़कंप मचा कि देखते ही देखते लड़कियां कमरा छोड़कर भाग गईं. बताया गया कि रात के अंधेरे में अनजान लड़कों ने दरवाजा खटखटाया था.
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में कुमारी मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली 172 लड़कियों ने हॉस्टल छोड़ दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कुछ अजनबी लड़के रात के अंधेरे में जबरन कैंपस में घुस आए और गल्र्स हॉस्टल के दरवाजे पीटने लगे.
रात में अनजान मर्दों ने लड़कियों के कमरे का दरवाजा खटखटा, जिसकी वजह से डर का माहौल पैदा हो गया और लड़कियां हॉस्टल छोड़कर भागने लगीं. इस घटना के बाद सोमवार को कैंपस में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. छात्राओं ने पिछले एक हफ्ते से कुछ लोगों द्वारा बार-बार परेशान किए जाने को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. हाल में हुई ये घटना बेहद डरावनी थी, जिसमें अजनबी उनके दरवाजे तक आ गए और खटखटाने लगे.
हॉस्टल में रहने वाली एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ने बताया, ‘हम सब डर गए थे क्योंकि हमने देखा कि 25 से 40 साल के कुछ लोग खिड़कियों से अंदर झांक रहे थे. हमने चिल्लाने और मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन हमें कोई सुनने वाला नहीं था.’ सोमवार को वह गोरखपुर स्थित अपने घर लौट आई. वहीं, अलीगढ़ के पास अपने घर लौट चुकीं एक दूसरी छात्रा ने भी हॉस्टल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उसने बताया कि डर के कारण लड़कियां रात में वॉशरूम का इस्तेमाल नहीं करती हैं, उन्हें डर सताता रहता है कि कोई उन्हें ताक रहा है.
कॉलेज के प्रिंसिपल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि कॉलेज में पहले सिर्फ एक हॉस्टल था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए कैंपस में कम से कम 12 गार्ड और हॉस्टल वार्डन के लिए तय जगह होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘2002 में कॉलेज खुलने के बाद से ही यहां सुरक्षा गार्ड के लिए सिर्फ चार पद हैं. दो गार्ड दिन में और दो रात में ड्यूटी करते हैं. अगर इनमें से एक भी छुट्टी पर चला जाए तो मैनेज करना मुश्किल हो जाता है.’
वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि कैंपस में 16 CCTV कैमरे लगाने का प्रावधान है, लेकिन अभी तक सिर्फ 10 ही लगे हैं. इनमें से सिर्फ छह कैमरे ही काम कर रहे हैं. छात्राओं ने पिछले हफ्ते कैंपस में ड्रोन देखे जाने की भी शिकायत की है. ये छात्राएं इस कदर खौफजदा हैं कि हॉस्टल लौटने का नाम भी नहीं ले रही हैं.