महिला ने अपनी ही मासूम बेटी का कर दिया कत्ल, फिर झूठी कहानी बनाकर करती रही सभी को गुमराह, वजह जान पुलिस रह गई हैरान
गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अभई पुरवा गांव में एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 8 माह की मासूम बेटी को कोई जंगली जानवर रात में उठाकर ले गया है. पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. जल्दी से पीड़ित महिला के घर पहुंची. बाद में जांच के क्रम में महिला की आरोपी निकली. उसने ही अपनी मासूम बेटी की हत्या की थी. महिला ने जब वजह का खुलासा किया, तो अफसर भी दंग रह गए.
गोंडा में एक कलियुगी मां नेअपनी 8 माह की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया. पति से विवाद और समाज के ताने से तंग आकर महिला ने अपने कलेजे के टुकड़े को पानी में डुबोकर मार डाला. जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अभई पुरवा गांव में महिला जगमति देवी का विवाह हुआ था. वह अपने पति के साथ रह रही थी. इसी बीच मामूली बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा. पति बाहर प्राइवेट नौकरी करता था तो अक्सर कहासुनी होती थी. जिंदगी की गाड़ी चल ही रही थी कि इसी बीच जगमति ने एक बच्ची को जन्म दिया. बड़े ही प्यार से दोनों लोगों ने इसका नाम शगुन रखा. इन सबके बावजूद दंपती में विवाद कम नहीं हुए. अक्सर फोन पर कहासुनी हो जाया करती थी. बेटी के जन्म को लेकर भी पति ने ताना दिया तो बौखला कर कलयुगी मां ने अपनी बेटी को सेफ्टी टैंक में फेंक कर मार डाला.
रात के अंधेरे में महिला ने घटना को अंजाम दिया. झूठी कहानी बनाते हुए आस-पड़ोस को बताया कि उसकी बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया है. काफी खोजबीन के बाद जब मासूम शगुन का शव सेफ्टी टैंक में मिला तो पुलिस को शक हो गया. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तब शक की सुई महिला के ऊपर ही पहुंची. वहीं जब कड़ाई से महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया, ’29 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि परसपुर थाना क्षेत्र के अभई पुरवा गांव में एक बच्ची को कोई जंगली जानवर उठाकर ले गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. वन विभाग को सूचित किया गया. जांच के क्रम में घर के पीछे एक सेप्टिंक टैंक मिला. पुलिस ने शक के आधार पर टैंक को खाली कराया. पुलिस ने महिला से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पति से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. पति करीब एक साल से घर नहीं आया था. बच्ची का जब जन्म हुआ, तब भी वह घर नहीं आया था. जिस दिन घटना हुई उसी दिन पति से महिला का पति से विवाद हुआ था. रात में दोनों के बीच 5-6 बार फोन पर बात हुई. झगड़े के बाद गुस्साई महिला ने बच्ची को टैंक में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.’