मुझे कोई दुख तो नहीं है लेकिन फिर भी दिखाना पड़ता है, जैसे ही मरा पति बहुत खुशी हुई पत्नी, घर-पैसा-गाड़ी के साथ मिल गया छुटकारा

गाड़ी के साथ मिला ‘छुटकारा’!यूं तो जीवनसाथी की मौत से बड़ा कोई सदमा नहीं होता. लोग इससे उबरने में कई साल लगा देते हैं लेकिन एक महिला ने पति के मरते ही मन ही मन जश्न मनाना शुरू कर दिया. चलिए जानते हैं उसने ऐसा क्यों किया.

ज़िंदगी से किसी का भी जाना एक ऐसी घटना होती है, जो इंसान को तोड़कर रख देती है. कोई कितना भी मजबूत हो, ये खालीपन आसानी से नहीं भरता है. यही वजह है कि हर कोई अपने दुख से निपटने का अपना तरीका ढूंढता है. कोई उस शहर को छोड़ देता है तो कोई उस घर को. हालांकि आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताएंगे, वो पति की मौत से खुश हो गई.

यूं तो जीवनसाथी की मौत से बड़ा कोई सदमा नहीं होता. लोग इससे उबरने में कई साल लगा देते हैं लेकिन एक महिला ने पति के मरते ही मन ही मन जश्न मनाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर उसने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि उसे औरों को दिखाने के लिए दुखी रहना है, लेकिन अंदर ही अंदर वो बहुत खुश हो रही है.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल हो रही पोस्ट में महिला ने बताया है कि उसके बच्चे भी हैं और पति की मौत के बाद वो दुखी से ज्यादा सुकूनभरा महसूस कर रही है. @Sorry_Weather6287 नाम के यूज़रनेम से उसे पोस्ट की, जिसमें लिखा- ‘मेरे पति की मौत हो गई और मुझे दिखाना था कि वो बहुत अच्छा आदमी था, जिसने मुझे बहुत प्यार किया. तीन महीने पहले ही उसकी मौत हो गई और मैं बहुत बेहतर महसूस कर रही हूं’ ये पोस्ट पढ़कर लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया कि आखिर कोई पत्नी ऐसा कैसे कर रही है.

आगे महिला ने बताया कि उसका पति उसे आर्थिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था और मारता-पीटता भी था. प्रेग्नेंसी के दौरान उसे पत्नी की नौकरी छुड़वा दी लेकिन तब से बिना उसकी इजाज़त के क्रीम तक नहीं खरीद सकती थी. महिला ने बताया इतने के बाद भी वो उसके साथ रही क्योंकि उसके पास कहीं जाने की जगह भी नहीं थी. फिर भी पति ने उसे धोखा दिया. ऐसे में पत्नी उसे छोड़ने का मन बना चुकी थी, तभी उसके पति की मौत हो गई. इसके बाद से वो लोगों के सामने दुखी होने का नाटक कर रही है लेकिन वो आज़ाद महसूस कर रही है. लोगों ने उसकी स्टोरी पढ़कर उससे संवेदना जताई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *