बुलेट से आए थे पति-पत्नी, फिर एक महिला से पूछा- दुबे जी का मकान कहां है, किया कुछ ऐसा काम कि दोनों की तलाश में लग गई पुलिस
एमपी के जबलपुर में पति-पत्नी बुलेट पर सवार होकर घूमते थे. बीते दिनों वह सुबह के वक्त एक कॉलोनी में घुसे जहां बुजुर्ग महिला से दुबे जी के मकान का पता पूछने लगे. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया.
मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां दंपति बुलेट पर सवार होकर घूम रहे थे. वह एक कॉलोनी में घुसे. जहां एक बुजुर्ग महिला से पूछा कि दुबे जी का मकान कहां है. इसके बाद पीछे बैठी पत्नी ने मंगलसूत्र लूट लिया और भाग निकले. जबलपुर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों बड़े शातिर तरीके से लूट की वारदात किया करते थे. पति बुलेट चलाता था, वहीं पीछे बैठी पत्नी लूट किया करती थी. दोनों शिक्षित हैं.
बता दें कि 1 अक्टूबर की सुबह 69 साल की अलका भावे अपनी कॉलोनी में टहल रही थीं. तभी रॉयल फील्ड (बुलेट) पर सवार पुरुष और महिला उनके पास पहुंचे. बाइक पर पीछे बैठी महिला ने उनसे पूछा कि दुबे जी का घर कहां पर है? इस पर वृद्धा ने कहा कि यहां कोई दुबे जी नहीं रहते. इसके बाद बाइक सवार महिला उनके नजदीक आयी और गले से मंगलसूत्र छीन लिया. बाइक चालक ने तत्काल बाइक की रफ्तार बढ़ाई और दोनों वहां से भाग निकले.
भागते वक्त लुटेरे पति-पत्नी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. घटना के बाद वृद्धा ने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. फिर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी में बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई दे रहा था. जिसके आधार पर उनकी जानकारी निकाली गई. विभोर स्वामी और खुशी पांडे को गिरफ्तार किया गया है. वह विजय नगर में रहते हैं, लेकिन मूलतः रायसेन के तेंदूखेड़ा के रहने वाले हैं.
गौरीघाट थाना प्रभारी सक्तू राम मरावी ने बताया कि, दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने वारदात को अंजाम देने का अपराध कबूल कर लिया. आरोपी संपन्न परिवार से हैं और शिक्षित हैं, लेकिन उनके ऊपर काफी कर्ज है. जिसे चुकाने के लिए उन्होंने यह वारदात की थी. दोनों के खिलाफ पहले से मारपीट के अपराध दर्ज हैं और पहली बार था कि जब उन्होंने इस तरह के अपराध को अंजाम दिया. जिसमें वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. बहरहाल अब दोनों पति पत्नी सलाखों के पीछे हैं.