अपनी सास को हर रोज एक मैसेज भेजता था शख्स, पक रही थी खौफनाक साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पुलिस ने हजबैंड को अरेस्‍ट कर लिया है. इस केस में उसके दो साथी भी सलाखों के पीछे हैं. सास की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और बाद में सभी को अरेस्‍ट कर लिया. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

अमेरिका के साउथ कैरोलीना का रहने वाला एक शख्‍स रोजाना अपनी सास को एक मैसेज भेजता था. इस मैसेज में कुछ खास नहीं होता था. बस हाय, हैल्‍लो और कैसे हो जैसे मैसेज रोज भेजे जाते थे. देखने और सुनने में यह बेहद आम सी बात लगती है. आपको ऐसा भी लग सकता है कि यह शख्‍स अपनी पत्‍नी के माता-पिता के प्रति काफी भावनात्‍मक लगाव रखता है लेकिन यह सच नहीं है. दरअसल, वो अंदर ही अंदर एक बड़ी साजिश को छुपाने का प्रयास कर रहा था, जिसका राज पुलिस ने खोला.

ब्रैंडन बार्न्स नाम का यह शख्‍स अपनी सास को रोजाना मैसेज भेजने के लिए अपना नहीं बल्कि पत्‍नी के फोन का इस्‍तेमाल करता था. ऐसा दिखाने का प्रयास किया जा रहा था कि मानों बेटी अपनी मां को रोजाना मैसेज भेज रही हो. असल में वो पहले ही अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर चुका था. उसे पता था कि मां-बेटी की अक्‍सर फोन पर बाते होती हैं. अगर वो मां को रोजाना मैसेज नहीं करेगा तो तुरंत ही उसका राज खुल जाएगा. जान गंवाने वाली जेसिका बार्न्स की मां जब भी फोन मिलाती तो यह युवक नहीं उठाता था. ऐसे में मां को किसी अनहोनी होने का शक होने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगा.

ऐसा इसलिए क्‍यों अक्‍सर पति-पत्‍नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हुआ करता था. दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्‍छी नहीं चल रही थी. पिछले महीने की 10 तारीख को मां ने पुलिस से संपर्क कर बेटी के मिसिंग होने की शिकायत दी. साथ ही दामाद की संदिग्‍ध भूमिका के बारे में भी बताया गया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो लंबी पूछताछ के बाद पूरा राज खुल गया. उसने पुलिस को शुरुआत में यह कहकर गुमराह किया कि एक अगस्‍त से पत्‍नी लापता है. उसने मिसिंग की शिकायत इसलिए नहीं की क्‍योंकि उसे लगा कि पत्‍नी वापस लौट आएगी.

20 सितंबर को ट्विन लेक से एक शव भी बरामद हुआ था. जिसकी पहचा मृतका के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान पति ने अपनी 20 साल की वाइफ की हत्‍या बात कबूल कर ली. बताया कि झगड़े के दौरान उसने पत्‍नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी थी. बाद में अपने दोस्‍तों की मदद से उन्‍होंने शव को झील में जाकर ठिकाने लगा दिया था. सास ने पुलिस को बताया था कि बेटी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसके नंबर से जो मैसेज आ रहे है, उसे शक है कि उन्‍हें कोई और भेज रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *