पेट में कई सालों से हो रहा था भयानक दर्द, हर चीज ट्राई की लेकिन नहीं मिला फायदा, फिर हुआ ऐसा खौफनाक खुलासा
यूपी के बरेली के जिला अस्पताल में एक युवती पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची. जब युवती का सीटी स्कैन किया गया तो सभी हैरान रह गए.
आपने लोगों को नाख़ून चबाते देखा होगा. कई लोगों को मिट्टी खाने की आदत होती है. ऐसे कई लोग हैं जो अजीबोगरीब चीजें खाने के शौक़ीन होते हैं. आपके लिए भले ही ये हैरान करने वाली चीज होगी लेकिन ये लोग बड़े शौक से इन्हें खाते हैं. ऐसा लगता है जैसे इन चीजों के सामने पांच सितारा होटल का खाना भी फेल है. लेकिन अगर कोई अपने ही सिर के बाल खाने का शौक़ीन हो तो?
यूपी के बरेली में रहने वाली एक युवती पिछले सोलह साल से अपने सिर के बाल खा रही थी. जब भी वो बालों को झाड़ती तो टूटे बाल खा जाती. पहले तो घरवालों को इसकी भनक ही नहीं लगी. मामले का खुलासा अब जाकर हुआ जब युवती के पेट में दर्द रहने लगा. पिछले पांच साल से परिजन कई प्राइवेट अस्पतालों में लड़की को दिखा दिखाकर थक गए. कोई उसके पेट दर्द की वजह नहीं बता पाया. आख़िरकार जिला अस्पताल के डॉक्टर ने युवती का केस लिया और मामले का खुलासा किया
युवती पिछले सोलह साल से बाल खा रही थी. इसकी वजह से पांच साल से उसके पेट में दर्द रहने लगा था. उसे कई अस्पतालों में दिखाया गया लेकिन कहीं आराम नहीं मिला. ऐसे में थक-हारकर घरवालों ने उसे जिला अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया. वहां डॉक्टर ने युवती का सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी. रिपोर्ट देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. युवती के पेट में बालों का बड़ा सा गुच्छा था, जिसे उसने सोलह साल से खा खाकर जमा किया था.
रिपोर्ट में पता चला कि युवती के पेट में दर्द बाल के गुच्छे की वजह से है. इसके बाद डॉक्टर्स ने ऑपरेशन की सलाह दी. ऑपरेशन कर बालों का गुच्छा बाहर निकाला गया. जिला अस्पताल की डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया कि पच्चीस अल में ऐसा पहला केस आया है. दरअसल, युवती मानसिक बीमारी का शिकार थी.उसे ट्राईकोलोटो मेनिया था. इसकी वजह से वो अपने ही सिर के बाल खाने लगी थी.