दम्पत्ती रबड़ की ट्यूब पर बैठ कर पार कर रही थी गंगा नदी, तभी अचानक हुआ कुछ ऐसा…

यूपी के बदायूं में ट्यूब से गंगा नदी पार रहे दंपति की डूबने से मौत हो गई. दोनों के पास नाव खरीदने के पैसे नहीं थे. इसलिए रबड़ ट्यूब में हवा भरकर दंपति नदी में उतर गया. आगे जाकर दोनों लापता हो गए. फिर उनके शव नदी से मिले.

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ट्यूब पर बैठकर गंगा पार कर करते समय दंपति डूब गया. सोमवार की सुबह कुछ लोग मछली पकड़ने गए तो दंपति के शव गंगा में उतराते हुए दिखे. ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उसके बाद उन्हें मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया.

घटना सहसवान की है. औरंगाबाद टप्पा जामनी के मजरा मोहन नगला निवासी धर्म सिंह (50) की गंगा पार कृषि भूमि है. रविवार दोपहर धर्म सिंह अपनी पत्नी शांति (48) के साथ खेत पर जा रहे थे. दोनों ट्यूब पर बैठकर गंगा पार कर रही रहे थे कि संतुलन बिगड़ने से डूब गए. उनके पास नाव खरीदने के पैसे नहीं थे. इसलिए वो ट्यूब से ही नदी पार करते थे. जब दंपति घर नहीं लौटा तो परिजन ग्रामीणों के साथ गंगा किनारे पहुंचे. दोनों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.

सोमवार की सुबह गांव के ही कुछ लोग गंगा में मछली पकड़ने के लिए पहुंचे, उन्होंने दंपति के शवों को गंगा में उतराते हुए देखा तो परिजनों और ग्रामीणों को बुला लिया. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया, सूचना पर पुलिस के अलावा नायब तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक बृजपाल सिंह मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया. उसके बाद परिजनों को शव सौंपे गए. दंपति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दंपति के नौ बच्चे हैं. इनमें पांच बेटे और चार बेटियां हैं. दो बेटियों का विवाह हो चुका है. बाकी बच्चे अविवाहित हैं. मेहनत मजदूरी से इनके परिवार का भरण पोषण होता था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *