टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही कर पाए हैं ये कमाल, 1 भारतीय भी है लिस्ट में शामिल
टेस्ट क्रिकेट को हमेशा ही चुनौतीपूर्ण माना जाता है. टेस्ट क्रिकेट में ही एक खिलाड़ी की असली परीक्षा होती है. यहां बल्लेबाजों को नियमित रूप से खेलने की आवश्यकता रहती है. टेस्ट में ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो कि बल्लेबाजी के दौरान संयम दिखाएं. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने का कारनामा किया है. इस लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल है.
ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान दो बार तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया .ब्रायन लारा ने पहली बार इंग्लैंड के विरुद्ध 1994 में 375 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरी बार उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी खेली थी.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने लाल गेंद से भी अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया. क्रिस गेल ने दो बार टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का कारनामा किया है. उन्होंने पहली बार 2005 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 300 रन बनाए थे. जबकि दूसरी बार उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 333 रनों की पारी खेली थी.
डॉन ब्रैडमैन
क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज रहे डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में दो तिहरे शतक लगाए. उन्होंने दोनों तिहरे शतक इंग्लैंड के विरुद्ध लगाए थे.
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक लगाने का कारनामा किया है. सहवाग ने पहली बार 2004 में पाकिस्तान के विरुद्ध मुल्तान के मैदान पर 309 रनों की पारी खेली थी. जबकि उन्होंने दूसरी बार 2008 में साउथ अफ्रीका के मैदान पर 319 रनों की पारी खेली थी.