लंदन जाने की ज़िद पड़ गई भारी! जया बच्चन ने बताया- बस इसी ‘शर्त’ पर अमिताभ से की थी शादी….

बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को दशकों हो चुके हैं, लेकिन आज भी जब उनकी प्रेम कहानी और शादी की चर्चा होती है तो एक मजेदार किस्सा ज़रूर याद आता है। हाल ही में, जया बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने ‘एंग्री यंग मैन’ अमिताभ बच्चन से इतनी जल्दबाजी में शादी क्यों की थी—और इसका कारण न तो रोमांस था और न ही कोई मजबूरी, बल्कि एक छोटी सी शर्त थी!

यह बात साल 1973 की है, जब अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ज़ंजीर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म की सफलता से उत्साहित अमिताभ और उनके दोस्तों की टोली ने फैसला किया कि वे सफलता का जश्न मनाने के लिए लंदन जाएंगे। इस टोली में जया बच्चन भी शामिल थीं, जो उस समय तक उनकी बहुत अच्छी दोस्त बन चुकी थीं।अमिताभ बच्चन ने जब अपने पिता, महान कवि हरिवंश राय बच्चन को लंदन जाने के अपने प्लान के बारे में बताया, तो उन्होंने एक अनोखी शर्त रख दी।

जया बच्चन ने इस किस्से को याद करते हुए बताया कि उनके ससुर (हरिवंश राय बच्चन) ने साफ़ कह दिया, “अगर तुम दोनों लंदन साथ जाना चाहते हो, तो तुम्हें पहले शादी करनी होगी!”बस फिर क्या था! अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास लंदन जाने का एक ही रास्ता बचा था—शादी!जया बच्चन ने हंसते हुए बताया कि लंदन जाने की उनकी इतनी ज़बरदस्त इच्छा थी कि अगले ही दिन, 3 जून 1973 को, इन दोनों ने साधारण तरीके से शादी कर ली। शादी के कुछ घंटों बाद ही, यह नवविवाहित जोड़ा लंदन के लिए रवाना हो गया!

तो यह था बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार की शादी का राज—एक बड़ी सफलता, एक छोटी सी शर्त और लंदन घूमने की ज़बरदस्त चाहत!

Leave a Comment