35 साल के लड़के के घरवाले कर रहे थे उसकी शादी की तैयारी, तभी लड़की ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर कर डाला ऐसा काम
युवती की मां ने इस मामले में बरहट थाना में प्रेमी सहित 15 लोगों पर अपनी बेटी को डराकर भगाने का आरोप लगाया था. युवती की मां ने 7 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उसने कहा कि…
घर वालों ने एक लड़की की शादी तय की लेकिन दूल्हे की उम्र 35 साल देखकर लड़की को वह दूल्हा पसंद नहीं आया. इसके बाद लड़की ने ऐसा कदम उठा लिया कि मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला जमुई जिले का है जहां अपनी शादी के लिए लड़का ढूंढे जाने के बाद जब लड़की को वह पसंद नहीं आया तब वह घर से भाग निकली. जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में एक लड़की की शादी होनी थी इससे पहले वह अपने प्रेमी के साथ भाग निकली और उसने शादी कर ली. इसके बाद एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जाता है कि बहुत जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी. अब यह मामला जिले में सुर्खियों में बना हुआ है.
मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव का है जहां एक युवती ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. लड़की ने बताया कि उसे अपनी शादी के लिए चुना गया लड़का पसंद नहीं था और उसने अपने घर वालों को इसकी जानकारी भी दी थी. इसके बावजूद घर वाले नहीं माने और 35 साल के लड़के से उसकी शादी तय कर दी. वह इस बात का विरोध कर रही थी. इसके बाद उसने एक रात अपने प्रेमी को अपने घर बुलाया और फिर दोनों घर से बाहर निकले और मंदिर में जाकर शादी रचा ली. शादी के बाद प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है वह साफ कह रहे हैं कि वह अपनी मर्जी से घर से भाग कर आए हैं. इस दौरान लड़की ने बताया कि वह दोनों जल्दी ही कोर्ट मैरिज भी करने वाले हैं.
युवती की मां ने इस मामले में बरहट थाना में प्रेमी सहित 15 लोगों पर अपनी बेटी को डराकर भगाने का आरोप लगाया था. युवती की मां ने 7 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उसने कहा कि उसकी बेटी को जबरदस्ती भगा ले जाया गया है. मामले की जांच कर रही पुलिस को प्रेमी युगल ने रविवार को आकर बताया कि वे दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से मंदिर में शादी की है.
प्रेमी जोड़े ने आगे कोर्ट मैरिज की बात भी कही और पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की. प्रेमी और प्रेमिका ने यह भी दावा किया कि परिवार के दबाव के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव ने बताया कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. पुलिस ने युवती की मां द्वारा दर्ज शिकायत की जांच के साथ-साथ दोनों के बयान कोर्ट में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.