कटोरा लो और बाहर जाकर भीख मांग लो, बेटे-बहू और बेटियों से इस कदर दुखी हुए मां-बाप कि कूद गए टैंक में, दीवार पर चिपका दिया अपना सुसाइड नोट

टांके में कूदने से पहले बुजुर्ग दंपति ने सुसाइड नोट लिखा था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घर की दीवारों पर जगह-जगह सुसाइड नोट चस्पा किया गया है। सुसाइड नोट में जिन बातों का जिक्र है उससे यह लगता है कि यह पूरा का पूरा मामला पारिवारिक कलह और संपत्ति से जुड़ा हुआ है।

राजस्थान में नागौर शहर की करणी कॉलोनी में 3 प्लॉट के लिए बेटे-बहुओं की मारपीट से दुखी बुजुर्ग दंपति ने आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग दंपति ने एक साथ पानी के टांके (टैंक) में कूदकर सुसाइड कर लिया। इस घटना से पूरा इलाका हैरान रह गया। प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया कि यह दंपति अकेले ही इस घर में रह रहे थे। परिवार के बीच संपत्ति सहित कई तरह के विवाद चल रहे थे और इसी कलह के चलते 70 साल की उम्र में वृद्ध दंपति ने इस तरह का हैरान कर देने वाला कदम उठाया।

नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि शहर की करणी कॉलोनी में रहने वाले वृद्ध हजारीराम विश्नोई और उनकी पत्नी चावली देवी ने सुसाइड किया है। मृतक हजारी राम की उम्र करीब 70 साल और पत्नी चावली देवी की उम्र 68 साल है। पिछले दो दिनों से पड़ोसियों ने जब वृद्ध दंपति को नहीं देखा तो उनके बेटे को इस बात की सूचना दी। इसके बाद वृद्ध दंपति के बेटे ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया और अनहोनी की आशंका जताई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां जाकर देखा तो पता चला कि पानी से भरे हुए टांके का ढक्कन खुला है और वृद्ध दंपति के शव पानी में तैर रहे हैं।

टांके में कूदने से पहले हजारीराम ने सुसाइड नोट लिखा था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घर की दीवारों पर जगह-जगह सुसाइड नोट चस्पा किया गया है। सुसाइड नोट में जिन बातों का जिक्र है उससे यह लगता है कि यह पूरा का पूरा मामला पारिवारिक कलह और संपत्ति से जुड़ा हुआ है। अपने ही बेटों, उनकी पत्नियों और बेटियों पर वृद्ध दंपति ने सुसाइड नोट में आरोप लगाए हैं। इसके अलावा कई और रिश्तेदारों पर भी परेशान करने का जिक्र है। सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है कि वृद्ध दंपति को परेशान किया जा रहा था और अपने ही बेटों सहित अन्य के परिजनों पर आरोप है।

दंपति के 4 बच्चे हैं जिनमें दो बेटे हैं और दो बेटियां है। घर की दीवारों पर चिपके दो पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि बुजुर्ग दंपति के बेटे और बहुओं ने कम से कम पांच बार उनके साथ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने उन्हें खाना देना भी बंद कर दिया और बेटे ने फोन करके कहा, ‘एक कटोरा लो, भीख मांगो। मैं तुम्हें खाना नहीं दूंगा। अगर तुमने किसी को बताया तो मैं तुम्हें मार डालूंगा।’ दंपति ने बताया कि उनके सभी बच्चे वो प्रॉपर्टी चाहते हैं जो उनके नाम पर है।

मामले पर नागौर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें गुरुवार को सूचना मिली कि हजारीराम और चावली देवी के घर में कोई हलचल नहीं देखी गई है और जब उन्होंने घर की तलाशी ली, तो उन्हें टैंक में शव मिले। परिवार और रिश्तेदारों के आने के बाद शव टांके से बाहर निकाले और मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने इस सुसाइड नोट के आधार पर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके के हालातों का जायजा लिया। पुलिस टीम के साथ ही एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य उठाए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *