छुट्टी पर गए किरायदार तभी मौका देखकर मकान मालिक ने कर दिया घर साफ, लाखों के गहने हो गये गायब…
जहानाबाद के एक घर में दशहरा पर गांव गए किराएदार के घर में ही हाथ साफ कर लिया। किराएदार के घर से पांच लाक के गहने चोरी हुए हैं। मकान मालिक का परिवार फरार है।
बिहार के जहानाबाद से चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मकान मालिक ने ही अपने किराएदार के घर में लाखों के गहने चोरी कर लिए। घटना शहर के श्याम नगर मोहल्ला की है। यहां एक घर में बतौर किराएदार रहने वाले नरेंद्र कुमार के यहां पांच लाख से ज्यादा मूल्य के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। नरेंद्र की पत्नी आरती कुमारी ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी और मकान मालिक श्रीनिवास शर्मा, उनकी पत्नी सुशीला देवी और बेटे अक्षय कुमार उर्फ राजा पर चोरी का आरोप लगाया। आरती ने बताया कि दशहरे पर छुट्टी मनाने वह अपने परिवार समेत गांव चली गई थी। इसी बीच मकान मालिक ने खिड़की से अंदर घुसकर गहने चुरा लिए।
नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार शाम बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर तहकीकात की है। मकान मालिक का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है। पुलिस ने बताया कि आरती कुमारी और नरेंद्र घोसी थाना इलाके के वैना गांव के रहने वाले हैं। वे जहानाबाद के श्याम नगर में श्रीनिवास शर्मा के मकान में तीसरे फ्लोर पर किराये पर रहते हैं।
पीड़ित दंपति ने पुलिस को बताया कि विजयादशमी के मौके पर वे लोग अपने गांव चले गए थे। दो दिन बाद मंगलवार को वह वापस लौटे। जब उन्होंने घर का गेट खोला तो मकान मालकिन तेजी से उनके पीछे आई और सीधे रसोई में जाकर खुली हुई खिड़की को बंद करने लगी। जब उन्होंने पूछा कि वह अंदर क्यों आई तो टालमटोल जवाब देने लगी। आरती ने पुलिस को बताया कि जब वे घर में नहीं थे, तब खिड़की के रास्ते घर में घुसकर मकान मालिक ने उनकी अलमारी का लॉक तोड़ दिया। फिर उसमें रखी सोने की चेन, झुमके, कान की बाली, अंगूठी समेत अन्य आभूषण चुरा लिए। महिला के अनुसार मकान मालिक का बेटा राजा पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।