साले और ससुर ही थे हत्या के असली मास्टरमाइंड, पुलिस ने 72 घंटे में ही कर दिया पूरे केस का खुलासा
कटनी पुलिस ने आदिवासी युवक के हत्याकांड मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि जीजा-साले के बीच हुए मामूली विवाद के चलते पिता के साथ मिलकर बेटे ने अपने सगे जीजा को मौत के घाट उतारा था, जो अब पुलिस हिरासत में है।
दरअसल, रीठी थाना क्षेत्र के पुरानी तलैया के पास मिली खून से सनी लाश ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच दिया था। ग्रामीणों से जानकारी लगते ही रीठी टीआई राजेंद्र मिश्रा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खून से सनी लाश का पंचनामा बनाते हुए हत्या में उपयुक्त हुए पत्थर को जब्त किया था।
इलाके में मृतक की शिनाख्ति पर पता चला कि मृतक विजयराघवगढ़ के ग्राम जिजनौडी निवासी है, जो अपने ससुराल दशहरा में शामिल होने पहुंचा था, लेकिन रात के बाद सुरेंद्र भूमिया घर नहीं पहुंचा था, बल्कि उसकी लाश कचड़े घर के पास मिली।
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दशहरे देखने सुरेंद्र भूमिया अपने ससुराल गया था उसी रात सुरेंद्र अपने सगे साले और ससुर के साथ दारू पिया। उसी बीच उसकी अपने साले सुनील भूमिया से मारपीट हो गई।
जिसमें बेटे सुनील और पिता पूरन भूमिया ने अपने ही बेटी के सुहाग यानी सुरेंद्र भूमिया को जान से मार डालने की साजिश बना डाली और दशहरा की रात घूमने निकले। उसी दौरान तालाब के पास लेकर 2 बार पत्थर पटककर हत्या कर डाली। जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया था। पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।