जैसे ही रेलवे में लगी नौकरी लड़का तुरंत भूल गया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर लड़कीवालों ने करवा दिया पकड़ौआ ब्याह

बिहार में एक पकड़ौआ ब्याह का मामला सामने आया है. हालांकि प्रेमी और प्रेमिका के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी रेलवे में नौकरी लगते ही गर्लफ्रेंड को भूल गया. ऐसे में लड़की के घरवालों ने जबरदस्ती शादी करवा दी.

बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित उगना-महादेव मंदिर में पकड़ौआ विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. उगना-महादेव मंदिर में करीब 5 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एक प्रेमी युगल की मंदिर समिति और परिजनों के दबाव के बाद शादी कराई गई. दोनों की शादी को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर परिसर में जुटे थे.

जानकारी के मुताबिक प्रेमी युगल जिले के ताजपुर प्रखंड के निवासी हैं और दोनों दूर के रिश्तेदार भी हैं. प्रेमी युवक प्रमोद कुमार साहनी और उनकी प्रेमिका रौशनी कुमारी के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच दोनों ने आपसी सहमति से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. युवक बार-बार रोशनी से विवाह करने की बात कहता था. हालांकि इसी दौरान युवक की नौकरी भारतीय रेल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में भुवनेश्वर उड़ीसा में हो गई. नौकरी लगते ही युवक के सुर बदल गए, वह अपनी बातों से मुकरने लगा.

नौकरी लगने के बाद प्रमोद रौशनी से कभी 10 लख रुपए दहेज की मांग करता, तो कभी शादी करने से ही इनकार कर देता. ऐसे में दोनों मिलने के लिए विद्यापतिधाम मंदिर पहुंचे, जहां युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. शादी की बात सुनकर प्रमोद भागने का प्रयास करने लगा. इसी बीच मंदिर परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा होते देख भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और मामले की जानकारी दोनों के परिजनों को दी. ऐसे में भारी मशक्कत के बाद दोनों ने साथ फेरे लिए. बिहार में शादी को लेकर एक गिरोह होता था जो लड़का पसंद होने के बाद लड़की पक्ष उसे गिरोह को लड़का अपने घर तक पहुंचाने का जिम्मा देता है. इसमें लड़का के इनकार करने के बाद उसके साथ मारपीट भी होती है. इस तरह की शादी में दांपत्य जीवन कई लोगों का खुशहाल नहीं होने की बात होती है. ऐसे में इस शादी को लेकर भी ऐसी चर्चाएं हो रही हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *