पति से हुआ झगड़ा तो बदले की आग में जलने लगी महिला, अपने ही बच्चों को 23वीं मंजिल की खिड़की के बाहर एसी पर बिठा दिया

एक महिला ने अपने पति के साथ झगड़े के दौरान अपने दो छोटे बच्चों को 23वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट के बाहर एयर कंडीशनिंग यूनिट पर बैठा दिया।

अक्सर पति-पत्नी के बीच खट्टे-मीठे तकरार होते रहते हैं। जिसे वे आराम से बैठकर सुलझा भी लेते हैं। लेकिन चीन में जब एक पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ तो पत्नी ने अपने पति से बदला लेने के लिए उसकी सजा अपने बच्चों को ही दे दी। दरअसल, महिला ने अपने पति को परेशान करने के लिए अपने दो छोटे बच्चों को 23वीं मंजिल की खिड़की के बाहर लगे AC यूनिट पर बिठा दिया। घटना 10 अक्तूबर को सेंट्रल चीन के हेनान प्रांत के लुओयांग की बताई जा रही है।

जब पड़ोसियों ने उन बच्चों के रोने और चिल्लाने की आवाजें सुनी तो वे तुरंत अपने घरों से बाहर निकले और बच्चों को इस हालात में देख वे डर गए। आनन-फानन में पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की ओर से फायर फाइटर्स की टीम को भेजा गया। फायर फाइटर्स की टीम मौके पर पहुंचकर उन बच्चों को बचा लिया। घटना के दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे खिड़की के बाहर लगे AC यूनिट पर बैठे हुए हैं। वहीं, महिला खिड़की पर बैठी हुई है और अपने पति से लड़ाई कर रही है। इस दौरान महिला अपने पति को बच्चों के पास भी नहीं आने दे रही है। वीडियो में लड़की को रोते हुए देखा जा सकता है, वहीं, उसका भाई AC पर शांत बैठा हुआ था।

https://twitter.com/jakobsonradical/status/1844567087995551992?t=foiqtUvyFLOs4OY8FEwgKQ&s=19

हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर कपल के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। स्थानीय महिला एवं बाल संघ के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा कि घटना की जांच हो रही है। जांच के बाद इस पर कुछ कहा जा सकता है कि महिला को सजा मिलेगी या नहीं। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा। जबकि कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “ये कैसी मां है? जहां दुनिया की हर मां अपने बच्चों की रक्षा करती है तो वहीं ये मां अपने ही बच्चों की जिंदगी खतरे में डाल दी।” दूसरे ने लिखा – “इस महिला का दिमागी संतुलन खो गया है, अगर ऐसे में बच्चों के साथ कोई घटना घट जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। यह महिला मां कहलाने के लायक नहीं है।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *