दरोगा बार-बार कर रहा था उल्टे-सीधे काम, अब अपने ही थाने में हुआ बंद, सारण के एसपी ने समाज के सामने पेश की अनोखी मिसाल

बिहार के सारण जिले में एसपी ने एक बेहतर मिसाल पेश की है. दरअसल छ्परा में गलत काम करने वाले एसआई को जिले के एसपी ने तत्काल हाजत में बंद करने का निर्देश दिया है. इस मामले में सबसे खास बात यह रही कि दारोगा उसी थाने के हाजत में बंद है, जिसमें वह कार्यरत है.

बिहार के सारण जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल सारण में एक एएसआई को अपनी गलती के कारण अपनी ही हाजत में बंद होना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार छपरा के मांझी थाना में पदस्थापित एक एएसआई (ASI) पप्पू कुमार को सारण के एसपी के निर्देश पर बीती रात गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया गया. एक अन्य आरोपी पीएसआई ओम प्रकाश शाह थाना से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार दोनों पर निर्दोष युवक पर शराब बेचने का आरोप लगाकर अवैध वसूली का आरोप था जो जांच में सत्य पाया गया. निर्दोष को शराब केस में फंसा कर बेरहमी से पिटाई करने के अलावा अवैध रूप से 21 हजार रुपये उगाही करने का आरोप जांच में सही पाया गया जिसके बाद एसपी कुमार आशीष ने यह कार्रवाई की जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि- 20 अक्टूबर को कोपा थाना के साधपुर ग्राम निवासी जनक यादव ने मांझी थाना के ASI पप्पू कुमार और पीएसआई ओमप्रकाश ने नटवर सेमरिया बांध पर रोककर मारपीट करने एवं पैसे मांगने का आरोप लगाया. प्राप्त सूचना पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा राजकुमार को इस मामले में जांच का आदेश दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जांच के दौरान पाया गया कि मांझी थाना के ASI ओमप्रकाश साह और PSI पप्पु कुमार ने जनक यादव से पैसे की मांग की थी और नहीं दिए जाने केस में फंसा देने के धमकी भी थी.

इसके बाद जनक यादव ने स्थानीय साइबर कैफे से माध्यम से 27000 रुपये निकालकर पप्पु कुमार को दिया था, जिसके बाद जनक यादव और उनके दोस्त को छोड़ दिया गया है. इस घटना के संदर्भ में दोनों पदाधिकारियों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-328/24, दिनांक: 20.10.24, धारा-308 (2)/308(3) /3(5) बी० एन०एस० दर्ज करते हुए स०अ०नि० पप्पु कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं फरार ओमप्रकाश साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *