रात के अंधेरे में चोरी करने आता था चोर, ले जाता था महिलाओं का ऐसा सामान, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक अजीब चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, इस चोर को महिलाओं को कपड़े चोरी करने का शौक था. चौंकानी वाली बात यह है कि ये आरोपी 4 सालों से महिलाओं के कपड़े चोरी कर रहा था.

छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसे शौक थोड़े अजीब है. वो गाड़ी, सोना, चांदी या बर्तन नहीं चुरा था, उसे कुछ और ही पसंद था. दरअसल, ये चोर महिलाओं की साड़ी, पेटीकोट और अंडर गार्मेंट चोरी किया करता था. नारायणपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सलिल कुजूर ने नारायणपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वे रानीकोम्बो इलाके में रहते हैं. कुछ दिन पहले वे अपनी पत्नी के इलाज के लिए शहर से बाहर गए हुए थे. 18 अक्टूबर को जब वे वापस घर लौटे तो घर के दरवाजे के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था.

अधिकारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि घर लौटे से सामान बिखरा हुआ था. इतना ही नहीं कमरे के अंदर की अलमारी में रखा 7 नग साड़ी किसी अज्ञात शख्स ने चोरी कर लिया था. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर. इसके बाद जांच शुरू की गई.

पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि इस तरह की साड़ी चोरी का आरोपी चिटकवाईन गांव का रहने वाला इमिल तिर्की हो सकता है. इस सूचना पर फौरन पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिर उसे पुलिस थाना लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना के दिन उसके ही अधिकारी के क्वार्टर का ताला तोड़कर 7 नग साड़ी की चोरी की थी.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ 7 नग साड़ी को जब्त कर लिया है. आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ करने पर उसने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था. उसने बताया कि वह पिछले 4 साल से गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज समेत अंडर गार्मेंट की चोरी कर उसे पहन कर खूब नाचता था. अक्सर पूर्णिमा की तिथि में वह चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. पहले कभी वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *