नोएडा में बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से कूद कर जान देना चाहता था शख्स, वीडियो को देखकर थम जाएंगी आपकी भी सांसें
नोएडा में एक ऊंची बिल्डिंग से युवक के कूदने का प्रयास करने का वीडियो सामने आया है। युवक ने बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से कूदने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान दो लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवक को ऊपर खींच लिया।
नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने ऊंची बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि समय रहते वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बचा ली गई। युवक बिल्डिंग से कूदने ही वाला था, तभी आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच दो लोग नीचे से भागते हुए ऊपर गए और बालकनी से लटक रहे युवक को पकड़कर ऊपर खींच लिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
दरअसल, पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सुपरटेक केप टाउन का बताया जा रहा है। यहां सुबह करीब 10:30 बजे एक 21 वर्षीय युवक ने ऊंची बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान टावर में रह रहे लोगों ने जैसे ही उस लड़के को लटका हुआ देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर वहां पर मौजूद दो लोग सीढ़ियों के सहारे ऊपर पहुंचे। इसके बाद दोनों ने उस युवक को पकड़ लिया और फिर ऊपर खींचकर उसकी जान बचा ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है यह युवक अपने परिवार के साथ लगभग 5-6 महीने पहले केप टाउन में ही किराए पर रहता था। अब वह वर्तमान में नोएडा के सेक्टर 41 में रहता है। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है जो अपने घरवालों को बिना बताए यहां पर पहुंच गया था और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। बाद में पुलिस ने युवक को उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया। युवक के परिजनों का कहना है कि वह काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है और उसका इलाज चल रहा है।