महिला ने अपने ही पति को मारकर 800 किलोमीटर दूर छुपा दिया राज, फिर लाल रंग की कार ने खोल दी उसकी सारी पोल
तेलंगाना में महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. यह सब कुछ 8 करोड़ रुपए के लिए था. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
दुनिया में अब इंसानियत खत्म हो गई है. लोग पैसों के लिए अपनों को भी मार देते हैं. जिसके साथ जीने-मरने की कसम खाते हैं, उसे मौत के घाट उतारने में अब लोग जरा भी संकोच नहीं करते. तेलंगाना में इसी तरह का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर शायद ही आपको यकीन हो. दरअसल, एक महिला ने पैसों की खातिर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, इसमें पति-पत्नी और वो वाला भी एंगल है.
पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना में महिला ने अपने पति को 8 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति के शव को ठिकाने लगाने के लिए 800 किलोमीटर का सफर तय किया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है. इनमें मृतक की पत्नी निहारिका, उसका प्रेमी निखिल और एक अन्य आरोपी अंकुर शामिल है.
आरोप है कि निहारिका ने अपने प्रेमी और अंकुर की मदद से अपने पति की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए कर्नाटक ले गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी निहारिका ने अपने 55 वर्षीय बिजनेसमैन पति रमेश की 1 अक्टूबर को उप्पल में हत्या कर दी थी. रमेश ने अपनी 8 करोड़ रुपये की संपत्ति पत्नी के नाम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद निहारिका ने यह खौफनाक कदम उठाया.
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद निहारिका अपने दोनों साथियों के साथ रमेश के शव को कर्नाटक के कोडागू जिले में एक कॉफी एस्टेट में ले गई. यह मामला तीन हफ्ते पहले तब सामने आया, जब पुलिस को कर्नाटक के कोडागू जिले के एक कॉफी बागान में एक अज्ञात और जला हुआ शव मिला. पुलिस के लिए जले हुए शव की पहचान करना एक चुनौतीपूर्ण काम था.
शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान एक लाल रंग की कार पुलिस के ध्यान में आई. जांच में आगे पता चला कि कार रमेश के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिनकी पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तेलंगाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच शुरू की. जैसे-जैसे व्यवसायी की हत्या की साजिश की जांच आगे बढ़ी, पुलिस को उसकी पत्नी निहारिका पर शक हुआ.
पूछताछ के दौरान निहारिका ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपने साथियों के नाम भी बताए. पुलिस ने बताया कि निहारिका पेशे से इंजीनियर है. उसने कम उम्र में शादी कर ली थी और मां बनने के बाद उसका तलाक हो गया. निहारिका हरियाणा में एक वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद थी, जहां उसकी मुलाकात दूसरे आरोपी अंकुर से हुई थी.
जेल से रिहा होने के बाद उसने दूसरी शादी रमेश से की. इसी दौरान उसका निखिल से भी अफेयर चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, निहारिका ने अपने प्रेमी निखिल और आरोपी अंकुर के साथ मिलकर रमेश की संपत्ति हासिल करने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई.