आईपीएस अफसर पर लगे गंभीर आरोप, महिला पुलिसकर्मी को खत में लिखा ‘मेरी बात मानो थोड़ा कॉर्पोरेट करो’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, एडीजीपी समेत कई अफसरों और मीडिया के नाम 7 महिला पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर एक पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने एक IPS अफसर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला पुलिस कर्मियों ने लेटर में कई खुलासे किए हैं जिनसे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
हरियाणा में तैनात एक IPS अफसर पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाने वाला एक पत्र वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह लेटर 7 महिला पुलिस कर्मियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, एडीजीपी समेत कई अफसरों और मीडिया को भेजा है. इसमें जींद में तैनात महिला कर्मचारियों ने कथित तौर पर बड़े पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बारे में फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी जो इन गंभीर आरोपों की जांच कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है और जांच पूरी होने पर तथ्यों के आधार पर सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.
दरअसल, वायरल हो चुके इस लेटर में कई गंभीर खुलासे किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि एक महिला एसएचओ और सीनियर पुलिस अधिकारी दोनों द्वारा मिलकर महिला पुलिस कर्मियों को टारगेट बना रहे हैं. इसमें महिला डीएसपी का भी नाम शामिल है. शिकायत में कहा गया है कि कहा यौन शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने वाली महिला पुलिस कर्मियों की ACR खराब कर दी जाती है. पत्र में बताया गया कि महिला एसएचओ और सीनियर अधिकारी के बीच नाजायज संबंध हैं.
शिकायती पत्र में कहा गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को पसंद आने वाली महिला पुलिस कर्मियों को महिला प्रभारी उनके सामने पेश करती है. पत्र में बताया गया है एक महिला पुलिस कर्मी को तो जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा के बीच बचाव के बाद यौन शोषण से बचाया गया था लेकिन उसकी भी ACR खराब कर दी गई है. पत्र में IPS अधिकारी के नाजायज संबंधों का जिक्र किया गया है.
हरियाणा के सीएम नायब सैनी को संबोधित इस लेटर में महिला पुलिस कर्मी ने खुद को छोटी बहन बताते हुए लिखा है कि इन्क्वायरी के बाद इन्क्वायरी तो होती है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे अफसरों से हमें बचा लीजिएगा, वरना हमें आत्महत्या करनी पड़ जाएगी. हम गरीब हैं और काबिलियत के दम पर हमने नौकरी हासिल की है. इस अफसर पर ऐसी कार्रवाई हो कि हम अपनी नौकरी बिना किसी डर के कर सकें.
स्टार ओलिंपियन विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे कम ही उम्मीद है कि हरियाणा या केंद्र सरकार इन हरियाणा पुलिस की महिलाओं के साथ न्याय करेंगी. इनकी आवाज़ को या तो दबा चुके होंगे अब तक, या दबाया जा रहा होगा रोज़. सारा पुलिस, राजनीतिक, दलाल तंत्र आपके परिवार और आपको तोड़ देता है और मज़बूर करता है अन्याय के साथ समझौता करने को लेकिन जिस तरह समाज के हर वर्ग ने हमारा साथ दिया था, हम और सारा समाज भी इनके साथ हैं. दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए.