ट्रेन में सफर करते अचानक शख्स को आई पत्नी की याद.. फिर कोच में कर डाला ऐसा काम…मौके पर पहुंची RPF,फिर जो हुआ…

ट्रेन से सफर कर रहे यात्री को पत्‍नी की याद आयी और उसने ट्रेन में कांड कर डाला. तुरंत मौके पर आरपीएफ पहुंची. उससे पूछताछ की और उस पर कार्रवाई कर दी. रेलवे लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रहा है.

दूसरे शहर में नौकरी कर रहा एक व्‍यक्ति छुट्टियों में घर आया था. छुट्टी खत्‍म होने के बाद वो ट्रेन से वापस जा रहा था. स्‍टेशन में परिजनों के साथ पत्‍नी भी छोड़ने आयी और सीट पर बैठा दिया. इसके बाद नीचे उतर गए और प्‍लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेन छूटने का इंतजार करने लगे. समय होने पर ट्रेन ने सीटी दी और बढ़ गयी. अचानक उस यात्री को पत्‍नी की याद आयी और ट्रेन में कांड कर डाला. तुरंत मौके पर आरपीएफ पहुंची और बचने के लिए लगातार मिन्‍नतें करता रहा. लेकिन आरपीएफ ने एक न सुनी और झट से कार्रवाई कर डाली.

झांसी के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, जिससे यात्री समय से गंतव्‍य पहुंच सकें. इसी कड़ी में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. पिछले माह बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वाले 103 लोंगो को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई और 24840 रूपये जुर्माना वसूला गया. वहीं इस माह 40 लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई और 9220 रुपये जुर्माना वसूला गया.

इन्‍हीं में से एक यात्री ने स्‍टेशन से ट्रेन छूटने के बाद आउटर पर चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन रुकते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. यात्री ट्रेन से सामान लेकर उतर रहा था. आरपीएफ ने तुरंत हिरासत में लिया और चेन खींचने का कारण पूछा. उसने बताया कि दूर शहर में नौकरी करता है, छुट्टी लेकर घर आया था. अभी छुट्टी बची हुई हैं, लेकिन कंपनी वालों ने बुला लिया. जाने के लिए ट्रेन में बैठ गया लेकिन छूटने के बाद से पत्‍नी और परिजनों की याद आयी. इस वजह से ट्रेन की चेन खींच दीं. हालांकि आरपीएफ ने उसकी दलील नहीं सुनी और उस पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया. बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करना अपराध है, इससे ट्रेन लेट हो जाती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *