10th मैं हुई तीन बार फेल, जैसे तैसे पास हुई 12वीं, फिर लगाया ऐसा जुगाड़ के सीधे बन गई SI..
राजस्थान के चूरू में एक महिला को पुलिस ने अरेस्ट किया है. अंजू शर्मा नाम की ये महिला पिछले तीन साल से फर्जी सीनियर इंस्पेक्टर बनकर लोगों को चूना लगा रही थी.
भारत में फ्रॉड करने वालों की कमी नहीं है. चूंकि यहां लोग भी बाहरी चमक-धमक देखकर ही किसी का विश्वास कर लेते हैं. इस वजह से लोगों को आसानी से बेवकूफ बनाकर सामने वाला निकल लेता है. ऐसी ही एक फ्रॉड महिला चूरू पुलिस के हाथ लगी. ये महिला पिछले तीन साल से लोगों को फर्जी सीनियर इंस्पेक्टर बनकर चूना लगा रही थी.
चूरू जिले के साहवा थाना पुलिस ने अंजू शर्मा को अरेस्ट किया. बताया जा रहा है कि अभी तक अंजू शर्मा ने कई बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे करोड़ों की ठगी की है. अंजू शर्मा मूल रूप से देवगढ़ की रहने वाली है. वो तीन साल से खुद को दिल्ली में सीनियर इंस्पेक्टर बताकर घूम रही थी. पुलिस को अंजू के पास से दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म में खिंचवाए कई फोटोज और वीडियो मिले हैं. इसके साथ ही उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड भी मिला है.
खुद को सीनियर इंस्पेक्टर बताकर अंजू ने लोगों को जमकर बेवकूफ बनाया. वो तीन साल से हर जगह वीआईपी ट्रीटमेंट ले रही थी. कहीं भी जाने पर खुद को सीनियर इंस्पेक्टर बताती. इसके बाद लोग उसकी आव-भगत में जुट जाते थे. जब असलियत खुली तो लोगों के होश उड़ गए. ये फर्जी सीनियर इंस्पेक्टर दसवीं में तीन बार फेल हो चुकी है. साथ ही इसने किसी तरह बारहवीं पास की थी.
लोगों को दिल्ली पुलिस की वर्दी में अपनी तस्वीर दिखा कर उसने कई को चूना लगाया है. अंजू लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देती थी. इसके बाद उनसे पैसे ऐंठती थी. जब कई कंप्लेन आई तब जाकर पुलिस को हिश आया. मामले की कार्यवाई की गई तो पता चला कि अंजू शर्मा ने अभी तक लोगों से करोड़ों की ठगी की है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अंजू शर्मा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने लोगों से पैसे ठगने की बात मान ली है. अब पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है.